
मुजफ्फरपुर जिले में फर्जी तरीके से आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिए एक नामी गिरामी फाइनेंस कंपनी को चुना लगाने वाले एक बड़े गिरोह से दो शातिर बदमाश को पकड़ा गया है।बताया जा रहा है कि इसके द्वारा दूसरे लोगों के नाम की आधार और पैन कार्ड से पता बदल करके निजी फाइनेंस कंपनी को लेता था एसी,मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान को ले करके चुना लगाने का काम करते थे जिसके बाद मामले में साइबर पुलिस ने दो शातिर को पकड़ा था।
दअरसल साइबर थाना के पुलिस ने अपनी जांच और करवाई के दौरान में एक ऐसे बड़े गिरोह का खुलासा किया है जो एक नामी गिरामी निजी फाइनेंस कंपनी से लोन करके फर्जीवाड़ा कर अलग अलग जिलों में चूना लगा रहा था जिसके बाद मामले में साइबर के टीम ने गिरोह के दो सदस्य को पकड़ा है।इसे लेकर के बजाज फाइनेंस कंपनी के मुजफ्फरपुर शाखा प्रबंधक ने एफआईआर दर्ज कराई है।जिसके बाद शहर में रहकर उसको चला रहे थे और वारदात को अंजाम दिया करते थे।साइबर टीम ने इस मामले में ही 4 अन्य चिन्हित हुए हैं जिसे पकड़े जाने को लेकर आगे की करवाई में जुटी हुई है।
पूरे मामले में साइबर डीएसपी सीमा डागर ने बताया कि पकड़े गए इन दोनों शातिरो के पास से फर्जी तरीके से बनाये गए हुए कई फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड जब्त किया गया है जिसका उपयोग करके अब की जानकारी में इन लोग के द्वारा कुल ₹6.5 लाख रुपये का लोन लिए गए थे और कंपनी को चुना लगा रहे थे।मुजफ्फरपुर और दरभंगा से लोन पर करीब 6,067,86 रूपये का सामान लेने के बाद ईएमआई का भुगतान नहीं की जा रही है जिसे लेकर कंपनी ने जब मामले की शिकायत करवाई।मानवीय और तकनीकी बिंदुओं के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग करके ठगी करने वाले अपराधी कथैया थाना क्षेत्र से प्रदीप कुमार और नगर थाना क्षेत्र के जोगियामठ मोहल्ले से आदित्य कुमार को गिरफ्तार किया गया है।पूछताछ में अपने अन्य सहयोगीयो के साथ मिल कर फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग करके फर्जी तरीके से ईएमआई पर सामान लेने की बात स्वीकार की है। यह लोग फर्जी तरीके से आधार कार्ड और पैन कार्ड में पता बदलकर लोन लेते थे व कई लोन कि राशि अब तक न चुका कर सामान को बेच देते थे।