Muzaffarpur: मड़वन में श्री शतचंडी महायज्ञ एवं रामकथा का ध्वजारोहण, कल

Tirhut News

मुज़फ़्फ़रपुर: मड़वन प्रखंड के रेपुरा चकबरकुर्वा ब्रह्मस्थान परिसर में 12 नवंबर को श्री शतचंडी महायज्ञ एवं रामकथा का ध्वजारोहण होगा। इस धार्मिक आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं।


नगर भ्रमण: ध्वजारोहण से पहले एक शोभायात्रा निकाली जाएगी जो यज्ञ स्थल से शुरू होकर कई गांवों से होकर गुजरेगी।
रामकथा: यह धार्मिक आयोजन 30 मार्च 2025 से 7 अप्रैल 2025 तक चलेगा। इस दौरान प्रसिद्ध कथावाचक श्री मनीष माधव जी श्री राम कथा का वाचन करेंगे।
तैयारियां: यज्ञ कमिटी ने आयोजन को सफल बनाने के लिए कई बैठकें की हैं और आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
प्रदेश भर से श्रद्धालु: इस महायज्ञ और रामकथा में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु शामिल होंगे।


यज्ञ कमिटी के संरक्षक रामचन्द्र चौधरी एवं सचिव महंत मृत्युंजय दास ने बताया कि 12 नवंबर एकादशी को ध्वजारोहण के पूर्व नगर भ्रमण होगा। जिसमे यज्ञ स्थल से चकबरकुर्वा होते हुए गंगापुर चौक, पानापुर करियात, नरुल्लाहपुर, श्यामपुर भोजा, मुबारकपुर, शेरपुर के रास्ते, सोनबरसा, पकड़ी होते हुए श्रीराम जानकी मठ रसूलपुर, मईया स्थान रुपौली चौक, रेपुरा ठाकुरबाड़ी में पूजन के बाद पुनः यज्ञ स्थल पहुचेगी। मौके पर यज्ञ कमिटी के संयोजक संजय ठाकुर, अजय ठाकुर, लखिन्द्र चौधरी, उज्जवल ठाकुर, सुरेश ठाकुर, बिनय चौधरी, सुमन कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *