

Muzaffarpur News: शहर की महापौर श्रीमती निर्मला साहू ने आज जूरन छपरा रोड नंबर 4 पर इंडियन इलेक्ट्रॉनिक्स की दूसरी शाखा का उद्घाटन किया। इस नए प्रतिष्ठान के साथ ही शहरवासियों को अब अपने घर के लिए सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे।

प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर प्रमोद जाजोदिया ने बताया कि इंडियन इलेक्ट्रॉनिक्स की शुरुआत 43 साल पहले तिलक मैदान रोड में हुई थी। अब शहरवासियों की बढ़ती मांग को देखते हुए जूरन छपरा में भी इसकी नई शाखा खोली गई है। यहां सभी ब्रांडेड कंपनियों के एयर कंडीशनर, कूलर, गीजर, मिक्सर, वाटर प्यूरीफायर, पंखे, फ्रिज, वाशिंग मशीन, स्टेबलाइजर और अन्य उत्पाद उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं।

उद्घाटन समारोह में नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर भीमसेरिया और महामंत्री श्री सज्जन शर्मा के साथ-साथ वार्ड 4 के वार्ड पार्षद मो० सज्जाद और वी-गार्ड के शाखा प्रबंधक संजीव वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।