
मारवाड़ी युवा मंच मुज़फ्फरपुर संस्कृति शाखा द्वारा कार्तिक माह के पूर्णिमा पर देव दिवाली का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सूतापट्टी स्थित श्याम मंदिर और सालासर हनुमान मंदिर में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की मुख्य आकर्षणें:
– मंदिरों में फूल की रंगोली बनाई गई
– दिए जलाए गए
– भजन कीर्तन के साथ खुशियां मनाई गई

इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि:
– शाखा अध्यक्षा सोनल अग्रवाल
– शाखा सचिव राखी खेतान
– आई पी पी प्रीति अग्रवाल
– कार्यक्रम संयोजिका पूनम गट्टाणी
– शाखा पूर्व अध्यक्षा संगीता गोयनका

देव दिवाली का महत्व:
– यह माना जाता है कि आज के पवित्र दिन पर सभी देवी-देवता पृथ्वी पर आते हैं और सभी भक्तों के कष्ट दूर करते हैं।