
महान नवंबर क्रांति की 107वीं वर्षगांठ पर एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) द्वारा मुजफ्फरपुर जिले में एक भव्य जुलूस और सभा का आयोजन किया गया। यह जुलूस जिला कार्यालय से शुरू होकर छोटी कल्याणी, जवाहरलाल रोड, तिलक मैदान रोड होते हुए पुनः कार्यालय पर समाप्त हुआ। जुलूस के दौरान प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक नारे लगाए, जैसे कि “वैज्ञानिक समाजवाद जिंदाबाद”, “पूंजीवाद विरोधी समाजवादी क्रांति जिंदाबाद”, “महान नेता लेनिन-स्टालिन लाल सलाम”, और “दुनिया के मेहनतकशों एक हो”।

जुलूस के समापन पर जिला कार्यालय के समक्ष लाल झंडा फहराया गया और उसे सलामी दी गई। इसके उपरांत एक सभा आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला सचिव कॉमरेड अर्जुन कुमार ने की।

मुख्य वक्ता कॉमरेड अरुण कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि नवंबर 1917 में सोवियत रूस में कॉमरेड लेनिन के नेतृत्व में पूंजीवाद विरोधी समाजवादी क्रांति सफल हुई, जिसने दुनिया को वैज्ञानिक समाजवाद का मार्ग दिखाया। यह क्रांति दुनिया में पहली बार मजदूर वर्ग की सत्ता स्थापित की।
