
मुजफ्फरपुर की बेटी पल्लवी ने एसजीएफआई नेशनल अंडर-14 कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है.
प्रतियोगिता: एसजीएफआई नेशनल अंडर-14 कुश्ती प्रतियोगिता
स्थान: वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
तारीख: 16-20 नवंबर
उपलब्धि: कांस्य पदक
पिता का नाम: राजकिशोर साह
माता का नाम: रूबी कुमारी
कोच: रंजित कुमार साह
अगला लक्ष्य: राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल
पल्लवी की इस शानदार जीत पर मुजफ्फरपुर कुश्ती संघ के पदाधिकारियों और अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है.
मुजफ्फरपुर कुश्ती संघ के सचिव दिलमोहन झा ने पल्लवी के प्रदर्शन को उत्कृष्ट बताया है.
पल्लवी की बड़ी बहन वैष्णवी भी राष्ट्रीय स्तर की पहलवान हैं.
यह जीत मुजफ्फरपुर के लिए गर्व का क्षण है और पल्लवी ने साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.
पल्लवी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें:
– शहर के बेला छपरा निवासी राजकिशोर साह एवं रूबी कुमारी की पुत्री है।
– बड़ी बहन वैष्णवी भी राष्ट्रीय स्तर की पहलवान है।
– मामा एवं कोच रंजित कुमार साह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
– अगला लक्ष्य राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतना है.
आइए हम सभी मिलकर पल्लवी को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दें.