तिरहुत स्नातक MLC उपचुनाव: जन सुराज ने मुजफ्फरपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन का किया आयोजन

Tirhut News

तिरहुत स्नातक MLC उपचुनाव को लेकर जन सुराज ने मुजफ्फरपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन का किया आयोजन, प्रशांत किशोर का संदेश: सही लोग और सही सोच के साथ चुनाव जीतना है, अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वोट कीजिए

मुजफ्फरपुर – तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में आगामी उपचुनाव को लेकर जन सुराज के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे प्रशांत किशोर ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा, “पिछले दो वर्षों से हम गांव-गांव घूमकर कह रहे हैं कि चुनाव जीतना बहुत कठिन है, लेकिन सही लोग और सही सोच के साथ चुनाव जीतना और भी ज्यादा कठिन है।” किशोर ने आगे कहा कि जन सुराज में 82 हजार लोग मुजफ्फरपुर से सदस्य हैं। इन्हें कभी पैसे देकर या माथे पर बंदूक रखकर सदस्य नहीं बनाया गया, बल्कि स्वेच्छा से उन्होंने खुद ही जन सुराज का सदस्य बनने का निर्णय लिया है।

प्रशांत किशोर ने युवाओं और स्नातकों को जन सुराज की विचारधारा से अवगत कराया और कहा कि जनता को ऐसा प्रतिनिधि चुनना चाहिए जो क्षेत्र के विकास के लिए काम करे, न कि अपने स्वार्थ के लिए। उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील भी की।

जन सुराज पार्टी के  उम्मीदवार डॉ. विनायक गौतम ने   कहा कि अगर वह चुनाव जीतते हैं, तो गरीब मरीजों के इलाज में आने वाली समस्याओं को दूर करेंगे और सरकार से उनका हक सुनिश्चित करेंगे। 

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष इन्द्रभूषण सिंह, संगठन महासचिव सुदर्शन जी, पूर्व विधायक किशोर कुणाल, संयोजक अभिगान समिति मनोज राम, राज्य कार्य समिति के सदस्य मोहम्मद अफरोज और तेज नारायण सहनी, मुक्तेश्वर कुमार, पूर्व नगर अध्यक्ष संजय केजरीवाल, युवा जिला अध्यक्ष अनमोल ठाकुर, और अन्य प्रमुख व्यक्तियों जैसे संजीव चौधरी, विधिन चौधरी, लक्ष्मण पासवान, मनोज पासवान, मनिष कुमार, उपेन्द्र साह, डॉ. संतोष कुमार, रंजना कुमारी, स्वर्णलता सहनी, विनय कुमार, भूषण झा, सिकन्दर खान, सोनू सिंह, भुपेश सिंह ने भी अपने विचार साझा किए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *