
मुजफ्फरपुर: साहेबगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर हजारी गांव में हुई पुष्कर सिंह की हत्या मामले में न्याय की मांग तेज हो गई है। गुरुवार को पूर्व मंत्री अजीत कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने वरीय पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर शीघ्र कार्रवाई की मांग की।
क्या है मामला?
14 नवंबर को दिनदहाड़े हुई इस घटना में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
पुलिस का आश्वासन
वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि एक सप्ताह के अंदर इस मामले का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही, इस मामले का स्पीडी ट्रायल चलाकर अपराधियों को सजा दिलाई जाएगी।
पूर्व मंत्री का बयान
पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि यदि समय सीमा के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे डीजीपी और मुख्यमंत्री से मिलेंगे। उन्होंने इस मामले को पार्टी फोरम पर भी ले जाने की बात कही।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल
मृतक पुष्कर के पिता राजेश सिंह सहित कई स्थानीय लोग और सामाजिक कार्यकर्ता प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।
इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलने वालों में मृतक पुष्कर के पिता राजेश सिंह,अधिवक्ता अमर कुमार सिंह, सुजीत कुमार, श्रीकांत सिंह, रणजीत सिंह, चुन्नू सिंह, राधा मोहन सिंह, गौतम सिंह, विवेक कुमार सिंह, मोहन सिंह, रंजन चौधरी , देवेंद्र सिंह आदि प्रमुख थे।