कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चौथे चरण के पैक्स चुनाव का कल, सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी।

Tirhut News

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चौथे चरण के पैक्स चुनाव का कल  होगा मतदान, सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी।

59 पैक्स के 232 मतदान केंद्रों पर कल सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा वोटिंग

  मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रो के लिए किया गया रवाना।

पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की हुई तैनाती।

डीएम ने निर्वाचन प्राधिकार के गाइडलाइन एवं मानक के अनुरूप स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने का दिया सख्त निर्देश।

डीएम ने डीडीसी एवं डीएसओ को सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने का दिया निर्देश।

एसडीओ  एवं एसडीपीओ  को भ्रमणशील  रहने तथा विधि व्यवस्था संधारित रखने का कड़ा निर्देश।

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत पैक्स के चतुर्थ चरण का चुनाव 1 दिसंबर को मीनापुर, कांटी, मोतीपुर, साहेबगंज  प्रखण्ड में  होगा। मतदान पूर्वाह्न 7:00 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक होगा।

मीनापुर एवं कांटी प्रखंड में मतों की गिनती 2 दिसंबर को संबंधित प्रखंड मुख्यालय में सुबह 8:00 बजे से निर्धारित है । मोतीपुर प्रखंड से संबंधित पैक्स का मतगणना महेश भगत बनवारी लाल इंटर कॉलेज मुजफ्फरपुर एवं साहेबगंज प्रखंड से संबंधित पैक्स का मतगणना चंद्रदेव नारायण कॉलेज साहेबगंज में होना निर्धारित है।

स्वच्छ,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। इसके तहत सेक्टर ,जोनल, सुपर जोनल  दण्डाधिकारी एवं  पुलिस अधिकारियों की  तैनाती की गई है। सभी अधिकारियों को स्वच्छ , निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी  को भ्रमणशील रहकर ‌ विधि व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग करते रहने तथा विधि व्यवस्था संधारित रखने का सख्त निर्देश दिया है।

मतदान दल को संबंधित प्रखंड मुख्यालय से मतदान केंद्रो के लिए रवाना किया गया। उप विकास आयुक्त को नोडल पदाधिकारी तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सहायक नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने दोनों अधिकारियों को ‌ मतदान एवं मतगणना की संपूर्ण व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने ‌ तथा सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करते  रहने का निर्देश दिया है।

विदित हो कि चौथे चरण में कुल 69 पैक्स समितियों में चुनाव निर्धारित था। परन्तु 10 समिति  निर्विरोध निर्वाचित हो गये है अथवा  कोरम के अभाव में स्थगित हो गया है। इस कारण से  कुल 59समितियों के ही अध्यक्ष पद एवं प्रबंधकारिणी सदस्यों के पदों के लिए निर्वाचन होना है।

मीनापुर, कांटी ,मोतीपुर साहेबगंज के कुल 59 पैक्सों के लिए 82 भवनों के 232 मतदान केन्द्रों पर 1 दिसंबर को वोटिंग होगा।

निर्विरोध/ स्थगित होने वाले पैक्स का नाम
-‌ मीनापुर के महदेइयां
-कांटी के हरचंदा
-मोतीपुर के महमदपुर महमदा, एवं ब्रह्मपुर कर्मण
-साहेबगंज के जगदीशपुर, हुस्सेपुर, वासुदेवपुर सराय, माधोपुर हजारी ,बंगरा निजामत, बसंतपुर चैनपुर

इस मतदान में सेक्टर-38, पी.सी.सी.पी.-95है।  इसमें 709 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। सेक्टर के अन्तर्गत 152 पुलिस बल ,जोनल स्तर पर 44 पुलिस बल तथा क्यूआरटी स्तर पर 61 पुलिस बल तथा सुपर जोनल स्तर पर 04 डी.एस.पी. रैंक के अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी स्ट्राॅन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।


जिलाधिकारी ने सभी मतदान कर्मियों,दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को अपनी अपनी ड्यूटी पर ससमय उपस्थित होकर निर्वाचन प्राधिकार द्वारा प्रदत्त दिशानिर्देश एवं मानक के अनुरूप स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने का कड़ा निर्देश दिया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *