

Muzaffarpur/ Tirhut News Desk: महान क्रांतिकारी शहीद खुदीराम बोस की जयंती के अवसर पर कंपनी बाग स्थित स्मारक परिसर में एआईडीएसओ की एक बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर शहीद खुदीराम बोस के स्मारक पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

बैठक में बिहार विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा राज्य सरकार के छात्राओं और एससी/एसटी छात्रों के लिए बने नि:शुल्क शिक्षा योजना को लागू न करने तथा छात्रों से फीस वसूलने की छात्र-विरोधी कार्रवाई की कड़ी निंदा की गई। इस अन्याय के खिलाफ छात्रों को संगठित कर व्यापक आंदोलन चलाने का बैठक में निर्णय लिया गया।
इसके साथ ही, गत 27 से 29 नवंबर 2024 को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संपन्न हुए एआईडीएसओ के 10वें अखिल भारतीय छात्र सम्मेलन में संगठन के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉ. सौरव घोष और राष्ट्रीय महासचिव कॉ. शिवाशीष प्रहाराज के चयन पर बधाई दी गई।
मुख्य उपस्थित लोग: जिलाध्यक्ष शिकुमार, राज्य काउंसिल सदस्य रूपा कुमारी, अली अख्तर, दीपमाला कुमारी, कोमल कुमारी आदि।