
तिरहूत न्यूज, डेस्क टीम, मुजफ्फरपुर: बिहार मानवाधिकार आयोग के निबंधक अवकाश प्राप्त न्यायाधीश शैलेन्द्र कुमार सिंह ने मुजफ्फरपुर स्थित खुदीराम बोस केंद्रीय कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बंदियों की स्थिति का जायजा लिया और उनसे सीधा संवाद किया।
बंदियों से बातचीत के दौरान महिला बंदियों ने परिजनों से बात करने के लिए अलग से फोन बूथ की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग रखी। इस पर निबंधक ने आश्वासन दिया कि वे जल्द ही सरकार को इस संबंध में आवश्यक निर्देश देंगे।

निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए श्री सिंह ने कहा, “बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग जन सामान्य के साथ-साथ बंदियों के मानवाधिकारों की रक्षा के लिए सदैव गंभीर है। बंदियों के मानवाधिकारों की रक्षा हर हाल में सुनिश्चित हो, यह जेल प्रशासन का उत्तरदायित्व है और मानवाधिकार आयोग चौबीसों घंटे मानवाधिकार की रक्षा के लिए तत्पर रहती है।”
उन्होंने आगे कहा कि निरीक्षण के पश्चात जो भी सुधार की आवश्यकता होगी, उस सम्बन्ध में सरकार को आवश्यक निर्देश दिया जायगा।