
तिरहूत न्यूज डेस्क/ मुजफ्फरपुर, 16 दिसंबर: बाबा गरीबनाथ धाम मंदिर में आज आयोजित एक बैठक में आगामी 12 जनवरी, 2025 को सिकंदरपुर गौशाला परिषर में होने वाले विशाल सनातन समागम सह हिंदू योद्धा सम्मान समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यह कार्यक्रम मुजफ्फरपुर हिंदू समाज के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे महंत अभिषेक पाठक ने बताया कि इस कार्यक्रम में बिहार सहित देश के कोने-कोने से संत समाज को आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक वैभव मिश्रा ने बताया कि 8 साल बाद आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बिहार के हिंदू समाज को एकजुट करना और उन्हें ‘बटेंगे तो कटेंगे’ की भावना से अवगत कराना है।
बैठक में महंत अभिषेक पाठक, वैभव मिश्रा, अनील कुमार, सजान सुमन, सम्राट, गोलू सिंह मनजीत, सुधांशू गुप्ता, कुणाल श्रीवास्तव और रवि पटेल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने बाबा गरीबनाथ जी का आशीर्वाद लेकर कार्यक्रम की सफलता की कामना की।