Muzaffarpur:  संकल्प सभा की सफलता के लिए पूर्व मंत्री का दौरा

Tirhut News

मुज़फ्फरपुर: 29 दिसंबर को कांटी क्षेत्र के पानापुर हाई स्कूल के मैदान में वाजपेई जयंती पर  आयोजित संकल्प सभा की सफलता के लिए पूर्व मंत्री अजीत कुमार रविवार को कांटी क्षेत्र के एक दर्जन गांवों का दौड़ा कर कार्यकर्ता व समर्थकों को संकल्प सभा में आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संकल्प सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने का अपील किया।

   कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दो अभियान के तहत श्री कुमार क्षेत्र के कोल्हुआ पैगंबरपुर, वीरपुर, बहुआरा, भिमलपुर, असनगर, बकटपुर, झिटकाही, गोपालपुर, साइन, मैसाहां, गोदाईफुलकाहां,  नारायणपुर, छितरपटी, रतनपुरा आदि गांव में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया।
       इस अभियान में श्री कुमार के साथ पूर्व मुखिया गीता देवी सहनी, सुरेंद्र सिंह, अरविंद पटेल, राम नगीना राय , सुमन कुमार सिंह , गोपाल गुप्ता, पवन सिंह, मिठू पांडे, सरोज पांडे, मुखिया ज्ञान कौशिक , सरोज तिवारी, पूर्व मुखिया नंदकिशोर सिंह, मोहम्मद हाफिज ओजैर, सुजीत कुमार सिंह, अमरेश कुमार ,बबलू ठाकुर ,अमरिंदर कुमार, राकेश सहनी, राज नारायण साह, अमन कुमार, पप्पू तिवारी, आदि प्रमुख लोग शामिल थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *