
मुजफ्फरपुर: नए साल के जश्न से पहले मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक बार फिर शराब माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। पुलिस ने सकरा थाना क्षेत्र में एक ट्रक से 988 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। यह शराब आलू के बोरे में छिपाकर हिमाचल प्रदेश से मुजफ्फरपुर लाई जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

रविवार रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सकरा चौक पर एक ट्रक को रोका। तलाशी लेने पर ट्रक में लदे आलू के बोरे के बीच में शराब के कार्टन मिले। पुलिस ने बताया कि यह शराब हिमाचल प्रदेश से झारखंड होते हुए समस्तीपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर लाई जा रही थी। शराब माफिया नए साल के मौके पर इस शराब को मुजफ्फरपुर में बेचना चाहते थे।

ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर ग्रामीण एसपी विद्या सागर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इसी टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने ट्रक और शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह पहली बार नहीं है जब मुजफ्फरपुर में आलू के बोरे में छिपाकर शराब की तस्करी की गई हो। दो दिन पहले भी पटना उत्पाद विभाग की सूचना पर पुलिस ने सदर थाना इलाके से आलू लदे ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की थी।