
मुजफ्फरपुर: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में रामवृक्ष बेनीपुरी की जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बेनीपुरी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके जीवन और कार्यों पर प्रकाश डाला गया।

मुख्य बिंदु:
* श्रद्धांजलि: जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने बेनीपुरी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
* उद्घाटन: जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया।
* जिलाधिकारी का भाषण: जिलाधिकारी ने बेनीपुरी जी को कलम का जादूगर बताया और कहा कि वह इस पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

* विद्वानों के व्याख्यान: डॉ पूनम सिन्हा, डॉ रविंद्र उपाध्याय, डॉ रामप्रवेश सिंह और डॉ सतीश कुमार राय ने बेनीपुरी जी के जीवन दर्शन, साहित्यिक योगदान और सामाजिक कार्यों पर विस्तृत व्याख्यान दिए।
* सांस्कृतिक कार्यक्रम: कार्यक्रम में कौशल्या कला केंद्र की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया, सत्यम कुमार झा ने ओडिसी नृत्य और युवा कलाकार आशुतोष कुमार ने गीत प्रस्तुत किया।
वक्ताओं ने बेनीपुरी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे बेनीपुरी जी ने मात्र 18 वर्ष की उम्र में असहयोग आंदोलन में भाग लेकर देश सेवा का बीड़ा उठाया। उन्होंने बिहार में समाजवाद के प्रथम प्रकल्पक, किसान आंदोलन के अग्रणी और युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में बेनीपुरी जी के योगदान को रेखांकित किया।

यह समारोह बेनीपुरी जी को याद करने और उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का एक प्रयास था। इसने युवा पीढ़ी को बेनीपुरी जी के जीवन और कार्यों से प्रेरित होने का अवसर प्रदान किया।

समारोह में अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी, वरीय उपसमाहर्ता आपदा प्रबंधन, वरीय उपसमाहर्ता विकास प्रशाखा, जिला भविष्य निधि पदाधिकारी और जिला योजना पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
रामवृक्ष बेनीपुरी जयंती समारोह एक सफल आयोजन रहा। इस समारोह ने एक बार फिर बेनीपुरी जी के महान व्यक्तित्व और उनके योगदान को याद किया।