
मुजफ्फरपुर: द आर्क स्कूल, सादातपुर ने 30 दिसंबर को एक शानदार विद्यालय प्रदर्शनी का आयोजन किया. इस प्रदर्शनी में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का लोहा मनवाया.

छोटे-छोटे वैज्ञानिक और कलाकार:
प्रदर्शनी में विज्ञान के अद्भुत मॉडल से लेकर गणित, अंग्रेजी, हिंदी और कंप्यूटर के प्रोजेक्ट तक, हर चीज़ ने लोगों का ध्यान खींचा. खास बात यह थी कि ये सारी चीज़ें छोटी कक्षाओं के बच्चों ने बनाई थीं. उनकी इस प्रतिभा ने सभी को हैरान कर दिया.

माता-पिता का उत्साह:
माता-पिता इस प्रदर्शनी को देखकर बहुत खुश हुए. बच्चों ने अपने मॉडलों के बारे में बड़े ही उत्साह से बताया.

स्कूल निदेशक का संदेश:
स्कूल के निदेशक, अमितोष चौधरी ने इस मौके पर कहा कि इस तरह की प्रदर्शनियां बच्चों के सीखने के तरीके को बदल देती हैं. ये बच्चे न सिर्फ रचनात्मक होते हैं बल्कि आलोचनात्मक सोच भी रखते हैं.

नए साल की शुभकामनाएं:
अंत में, सभी को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने इस तरह के आयोजनों को जारी रखने का वादा किया.

द आर्क स्कूल की यह प्रदर्शनी दिखाती है कि कैसे छोटे बच्चे भी बड़ी-बड़ी बातें कर सकते हैं. यह एक मिसाल है कि कैसे शिक्षा बच्चों में छिपी प्रतिभा को बाहर ला सकती है.