
मुजफ्फरपुर: आचार्य किशोर कुणाल के जन्मस्थान कोटियां-बरुराज में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनके नाम पर विश्वविद्यालय स्थापित करने का ऐलान किया गया। सभा की अध्यक्षता करते हुए डॉ. अविनाश तिरंगा ने कहा कि कुणाल जी के व्यक्तित्व से प्रेरित होकर जसौली गांव के मनोज पाण्डेय ने विश्वविद्यालय के लिए 10 एकड़ भूमि दान की है।
सभा में मुख्य अतिथि डॉ. संजय पंकज ने कुणाल जी को सनातन धर्म के एक महान विद्वान और मानवतावादी बताया। उन्होंने कहा कि कुणाल जी ने धर्म को जन कल्याण से जोड़ा और पटना के हनुमान मंदिर के विकास के साथ ही कैंसर अस्पताल का निर्माण कराया।
श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे, जिनमें बरुराज विधायक अरूण कुमार सिंह, नन्द कुमार शाही, हैदर आजाद, राजेश शाही, मनोज पाण्डेय, मणिभूषण शर्मा, देवेन्द्र शाही, कृष्णा चौधरी, राहुल सराफ, भुवनेश्वर राय, राकेश कुमार, आलोक उपाध्याय, रवि चौधरी, पंकज जसौलीवाला, अभय शाही, मनोज कुमार सिंह, मनीष सिंह, गुड्डू शाही, सुनील गुप्ता, शशि कुमार गुप्ता, चन्द्रभूषण कुमार, पवन प्रतापी सहित सैकड़ो गणमान्य उपस्थित थे।