नीतीश की प्रगति यात्रा नही,दुर्गती यात्रा है अधिकारियों को लूटने की छूट यात्रा चल रहा है-तेजस्वी

Tirhut News

मोतिहारी:-तेजस्वी यादव  कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के पूर्व प्रेस वार्ता में कहा कि  नीतीश कुमार रिटायर्ड हो चुके है,और थक चुके हैं वह कोई निर्णय नहीं ले रहे हैं सरकारी बयानों पर कुछ बोल नहीं रहे हैं प्रेस विज्ञप्ति जारी कर काम चलाया जा रहा है उनकी प्रगति यात्रा नहीं यह अधिकारियों की लूट की छूट यात्रा है। 272 करोड़ खर्च कर यह प्रगति यात्रा निकाला गया है। यह सरकारी खजाना की बंदर बाट हो रही है।तेजस्वी यादव शनिवार को देर रात्रि मोतिहारी पहुचे जहां सर्किट हाउस में रात्रि बिश्राम के बाद रविवार के दोपहर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया।फिर शहर के प्रेक्षा गृह के बापू सभागार में कार्यक्रता दर्शन सह संबाद यात्रा के लिए निकले जहाँ करीब 5 हजार पुरूष-महिला की भीड़ जुटी थी उपरांत बापू सभागार के भर जाने के बाद बहुत लोग इधर उधर घूमते नजर आया।

तेजस्वी यादव ने कहाँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होस में नहीं है और ना ही वे निर्णय लेने लायक है। सरकार को कुछ रिटायर्ड ऑफिसर चला रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह हालत है कि पॉलिटिकल स्टेटमेंट भी प्रेस नोट के माध्यम से देना पड़ रहा है दो-चार लोग दिल्ली में है और दो-चार लोग यहां है वही लोग बीजेपी से मिलकर सरकार को चला रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमको पता है कि वैनिटी वैन में एक्टर-एक्ट्रेस रहती है और डायरेक्टर प्रोड्यूसर बैठता है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे यह पता है कि कौन डायरेक्टर है? कौन प्रोड्यूसर है? यह सब को पता है. तेजस्वी ने आगे कहा कि प्रशांत किशोर ने आज तक यह स्पष्टीकरण नहीं दिया कि आखिर अमित शाह ने उन्हें नीतीश कुमार की पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष क्यों बनवाया? वो किसके कहने पर बन थे. यह सभी को स्पष्ट है, लेकिन उनको बताना चाहिए कि आखिर अमित शाह क्यों चाहते थे कि प्रशांत किशोर जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनें।

बीपीएससी छात्रों के आंदोलन पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम तो शुरू से ही कहते रहे हैं कि पूरी तरीके से आंदोलन को तोड़ने की कोशिश की गई है. कुचलने की कोशिश की गई है. यह बात अभ्यर्थी भलीभांति जानते हैं कि किस प्रकार से हाईजैक किया गया. शुरू से छात्रों ने कहा था कि कोई भी राजनीतिक पार्टी इसका राजनीतिकरण ना करे. इसी को देखते हुए हम सब लोग छात्रों का सम्मान करते हुए उनको नैतिक समर्थन हम लोगों ने दिया था. छात्रों के बुलाने पर हम वहां गए थे और उनसे मिले भी।छात्रों को जिस तरह ठंडा देने की धमकी और कंबल काम नही आएगा ऐसी नीच बात वे लोग ही करते है।हमने तो दो बार मुख्यमंत्री को छात्र हित पत्र लिखे।

मोतिहारी चीनी मिल चालू करा मोदी जी बोले थे अगले बार आऊंगा तो इसी चीनी मिल के चीनी का चाय पी कर जाऊंगा।जो मोदी जी वादा..वादा ही रह गया।पूर्वी चंपारण में भाजपा जी केंद्रीय मंत्री भी रहे राज्य और केंद्र में मंत्री भी बने चंपारण का कल्याण हुआ नही।

प्रेस वार्ता में तेजस्वी यादव के साथ जिले नरकटिया विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ समीम अहमद,सुगौली विधायक ई0शशि भूषण सिंह,कल्याणपुर विधायक सह जिलाध्यक्ष मनोज यादव मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *