कांटी थर्मल पावर के मजदूरों के साथ डी एम से मिले पूर्व मंत्री अजीत कुमार।

Tirhut News

Muzaffarpur: कांटी थर्मल पावर में  कार्यरत कामगारो का प्रतिनिधिमंडल अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को पूर्व मंत्री अजीत कुमार के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिला एवं उन्हें ज्ञापन सोपा।

जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में मजदूरों ने बीते 1 नवंबर को थर्मल पावर प्रबंधन, जिला प्रशासन के प्रतिनिधि एवं मजदूर प्रतिनिधि के बीच हुए समझौता को समय सीमा के अंदर एनटीपीसी द्वारा लागू नहीं किए जाने तथा मजदूरों को धमकाने एवं नौकरी से निकलने की बातों को मुख्य रूप से उल्लेख किया है।  मजदूरों ने जिलाधिकारी से कहा कि प्रबंधन बिना भेदभाव किया हम मजदूरो को समान काम के लिए समान वेतन की सुविधा दे, साथ ही पूर्व से मिल रहे एच आर एवं अन्य सुविधा जिससे प्रबंधन ने बंद कर दिया है उसे शीघ्र चालू करें।
 

जिलाधिकारी से मिलने के बाद पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा की डीएम साहब ने मजदूरों की बात को गंभीरता से सुना है, साथ ही उन्होंने  मजदूरों के द्वारा दिए गए ज्ञापन के आलोक में एनटीपीसी प्रबंधन से जवाब तलब किया है। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी प्रबंधन थर्मल पावर के अंदर मजदूरों के साथ बड़े पैमाने पर भेदभाव कर रही है।

जब मजदूर अपने वाजिब मांग को लेकर खड़ा होते हैं तो  उन्हें सुविधा मुहैया कराने के बजाय उन पर दमनात्मक कार्रवाई करती है। जो बेहद चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि बीते 1 नवंबर को मजदूरों के साथ हुए समझौता को प्रबंधन शीघ्र लागू करें , नहीं तो प्रबंधन के मनमानी के खिलाफ हम बड़ी लड़ाई लड़ने को मजबूर होंगे।


 जिलाधिकारी से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में नीरज कुमार सिंह, अखिलेश शाह , निर्मल कुमार , रोहित कुमार, आलोक कुमार, अंकित कुमार, सुनील कुमार, कमलेश कुमार ,राहुल कुमार, रणधीर कुमार आदि प्रमुख थे

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *