
बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा बिहार में पहली बार मुजफ्फरपुर संस्कृति शाखा के आतिथ्य में ओरिएंट क्लब,मुजफ्फरपुर में आयोजित की जा रही क्रिकेट लीग के तीसरे दिन भी सभी टीमों ने जबरदस्त खेल दिखाया।
आज का पहले मैच चकिया चैलेंजर्स और फैंटस्टिक फोर्ब्स के बीच खेला गया जिसमें फैंटस्टिक फोर्ब्स ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में सौरभ शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड किया गया।
वहीं दूसरे मैच में सीतामढ़ी ब्लास्टर्स और स्पार्टन्स यूनाइटेड के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमें आखिर में स्पार्टन्स यूनाइटेड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की।इस मैच में सुमित गोयल को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
दिन का तीसरा मैच दरभंगा दबंगस और बेतिया रेंजर्स के बीच हुआ जिसमें बेतिया रेंजर्स ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में सौरभ जालान को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
इस मौके पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बिहार प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष, संस्कृति शाखा की अध्यक्षा और शाखा के अन्य सदस्य मौजूद थे।