
बिहार विश्वविद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक महोत्सव में किया कमाल
बिहार विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक टीम ने 38वें पूर्वी क्षेत्रीय सांस्कृतिक युवा महोत्सव-2025 में शानदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। कुलपति ने टीम का स्वागत करते हुए उनकी सफलता पर खुशी व्यक्त की।

38वें पूर्वी प्रक्षेत्र सांस्कृतिक युवा महोत्सव -2025 में शामिल विश्वविद्यालय के सभी प्रतिभागी सिस्टर निवेदिता विश्वविद्यालय, कोलकाता में परचम लहराकर सकुशल वापस लौटआए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय ने प्रतिभागियों को शुभकामना और बधाई देते हुए माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। सारे बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था।
कुलपति डॉ दिनेश चंद्र राय ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं काफी प्रतिभावान हैं। छात्र-छात्राओं ने काफी मेहनत कर राष्ट्रीय युवा महोत्सव में अपनी विशिष्ट पहचान बनाया है। उम्मीद है की सांस्कृतिक टीम के सभी प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम रौशन करेंगे। उन्होंने सांस्कृतिक टीम के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने काफी मेहनत की है वे सभी बधाई के पात्र हैं।स्वागत-सम्मान के अवसर पर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए युवा महोत्सव में परचम रहने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी है।
मौके पर प्रो विभा राय, कुलानुशासक प्रो विनय शंकर राय, प्रो राजीव कुमार, प्रो विनोद बैठा, डॉ. रमेश कुमार विश्वकर्मा, गौरव, अरविंद आदि ने भी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष और टीम मैनेजर प्रो. इंदुधर झा और सहायक टीम मैनेजर डॉ. महजबीन परवीन का भव्य स्वागत किया गया। साथ ही टीम के साथ जाने वाले सभी अकॉम्पनिस्ट डॉ. शिव शंकर मिश्र, मुकुंद कुमार, कुंदन, शेखर सुमन, अजय कुमार का भी स्वागत किया गया। मौके पर सांस्कृतिक समिति के सदस्य डॉ. पयोली (नृत्य प्रशिक्षिका), डॉ. अमर बहादुर शुक्ला, डॉ रोजी सुलोचना, सुल्तान अली भी मौजूद रहे।