
सीतामढ़ी…जिला मुख्यालय स्थित हवाई अड्डा मैदान में आयोजित एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने विरोधियों पर जमकर प्रहार किया । अपने संबोधन में विपक्षी पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी सत्ता सुख पाने के लिए लार तबका रही है । अब बिहार में पांच पांडव तैयार हो गया है, पांच दल मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य मंत्री नितीश कुमार के नेतृत्व मे बिहार में विकास करने और न्याय के साथ कार्य करने के लिय आगे कुच कर चूका है, जिन्होंने 2005 से पूर्व में बिहार में अपहरण लूटने का माहौल क़ायम किया था उसका हिसाब लेंगे. वही प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा की खुद मानसिक स्थिति ठीक है क्या,इसका सर्टिफिकेट खुद दे दे उसके बाद किसी का मांगे, गंगा स्न्नान कर के उन्होंने ठीक किया है, पुरना है बहुत कुछ सब धूल गया है।