Muzaffapur: स्व बालेश्वर बाबू स्मृति टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन, 26 को फाइनल मुकाबला

Tirhut News

मुजफ्फरपुर जिले के पश्चिमी इलाके में जब नक्सलियों और अपराधियों का बोल बाला था तब एक सख्स ने सरकारी नौकरी छोड़कर नक्सलियों के मान में शिक्षा की अलख जगाने के लिए चंदा लेकर हाई स्कूल की शुरुआत की थी. अब उनके स्मृति में उनके परिजन 30 वर्षों से टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन कर इलाके में शिक्षा और खेल के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं

दरअसल मुजफ्फरपुर के पारु प्रखंड के खुटाही में स्व बालेश्वर बाबू स्मृति टेनिस टूर्नामेंट का उद्घाटन शनिवार को उच्च विद्यालय के छात्र व पूर्व हेड मास्टर रूप नारायण बाबू ने खुटाही उच्च विद्यालय के क्रिकेट मैदान में किया ।

26 जनवरी तक चलनेवाले इस टूर्नामेंट में पश्चिमी अनुमंडल के 8 टीम भाग लेंगे। इस टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में विजेता टीम को 41 हजार नगद और बड़ा टॉफी दिया जाएगा वही, उपविजेता टीम को 21 हजार नगद और टॉफी उपहार के रूम में दिया जाएगा

स्व बालेश्वर बाबू के पुत्र व खुटाही मिडिल स्कूल के हेड मास्टर अभय सिंह बताते हैं कि उस जमाने में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा का अलख जगाने के लिए ।

स्व बालेश्वर बाबू इलाके के एक मात्र धरफरी हाई स्कूल के हेड मास्टर की सरकार नौकरी छोर वर्ष 1956 में खुटाही गांव में आसपास के ग्रामीणों के सहयोग और चंदा के पैसा से विद्यालय का नीव रखा, बाद में वे विद्यालय के हेड मास्टर के रूप में भी कार्य किया और शिक्षा के साथ खेल को भी इलाके में बढ़ावा दिया था

अब उनके स्मृति में 30 वर्षो से हाई स्कूल के मैदान में टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है । इस टेनिस टूर्नामेंट को देखने के लिए आसपास के दर्जनों गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *