गरीबों का पेंशन की राशि  बढ़ाने के लिए सरकार करे शीघ्र  कार्रवाई : अजीत

Tirhut News

Muzaffarpur: राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने राज्य व केंद्र सरकार से गरीबों को मिलने वाली पेंशन की राशि में शीघ्र बढ़ोतरी करने की मांग की है।  उन्होंने कहा है की लंबे समय से समाज के गरीब व लाचार तबके के लोगों को मिल रहे पेंशन की राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, जिस वजह से गरीब खास से परेशान है। उन्हें सरकार से पेंशन की राशि में बढ़ोतरी का अपेक्षा है। वैसे में केंद्र और राज्य सरकार पेंशन की राशि कम से कम 1500 प्रतिमा करे, ताकि आने बाले दिनों में गरीबों का बड़ा समर्थन एनडीए को मिल सके।
         

उक्त बातें रविवार को श्री कुमार प्रखंड के प्रतापपुर गांव में दलित बस्ती में आयोजित संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार समाज के हर तबके के लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए कई जन कल्याणकारी योजना चला रही है। केंद्र के इस प्रयास से गरीबों का दशा दिशा भी सुधार है, लेकिन अभी और बहुत कुछ करना बाकी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप गरीबों के बस्ती में हर सप्ताह जाए एवं उनके समस्याओं के निदान के लिए पहल करें , तभी गरीबों को उनका वाजिब हक मिल पाएगा।
         मौके पर स्थानीय लोगों के द्वारा लंबे समय से  वार्ड 14  में बंद पड़े जल नल योजना का सवाल उठाया, मौके पर श्री कुमार ने संबंधित अधिकारियों से बात कर एक सप्ताह के अंदर जल नल  योजना को चालू कराने को कहा। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी ने त्वरित  संज्ञान लेते हुए संवेदक को सूचना दिया। सुचना मिलते ही पी एच डी के संवेदक जल नल स्थल पर पहुंचकर तीन दिनों के अंदर गरीब बस्ती में पानी पहुंचाने का लोगों से वादा किया। इस अवसर पर श्री कुमार ने कहा  कि अब यदि सरकारी मुलाजिम गरीबों का उपेक्षा करेंगे तो इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम एवं हमारे साथी अभियान के तहत गांव जाकर गरीबों के हित में चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का जानकारी लेंगे,  जहां भी मुलाजिमों के शिथिलता के कारण गरीब सरकारी योजना से वंचित होते दिखेंगे , फिर वैसे अधिकारी को वेनकाव करेंगे।
              संवाद कार्यक्रम को श्री कुमार  के अलावे मोहम्मद शमीम, लालू राम, चंदन राम, राजू सिंह,मणि शंकर , दिलीप महतो, शंभू राम, ललन राम , प्रकाश राम आदि ने लोगों को संबोधित किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *