
Muzaffarpur News: नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जयंती पर तिरहुत स्नातक से विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी के नेतृत्व में उनके दामूचक स्थित आवास पर विभिन्न समाजिक कार्यकर्ताओं के समर्थन से जनवादी संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया.
विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी ने कहा की पुरे राज्य में भ्र्ष्टाचार का सम्राज्य चल रहा है आज आम जनता किसी भी विभाग में जाए बिना कमीशन दिए काम नहीं हो सकता है साथ ही कहा की राज्य के युवा रोजगार नहीं मिलने की वजह से आज पलायन को मजबूर है और राज्य की सरकार डेमिसाइल नीति में बदलाव कर दूसरे राज्य के लोगों को भरे जा रही है साथ ही ब्रजवासी ने कहा की समाज में खाई आज के बहुरंगी शिक्षा व्यवस्था की वजह से बन रहा.

इस लिए सबके लिए एक समान शिक्षा की व्यवस्था सरकार करें जिसमे अमीर-गरीब-नेता सबके लिए एक समान शिक्षा मिले साथ ही आने वाले दिनों में स्नातक युवाओं के रोजगार के लिए स्नातक रोजगार गारंटी योजना की बात हो, समान शिक्षा प्रणाली की मांग,बिहार विश्वविद्यालय में फैले व्याप्त भ्र्ष्टाचार की के खिलाफ मजबूत आंदोलन होगा साथ ही समाजिक कार्यकर्ता चन्दन ठाकुर ने कहा की आज युवाओं को सभी राजनितिक दल सिर्फ झंडा धोने वाले समझते है लेकिन ज़ब टिकट का बात होता है तो उन्हें साइड कर दिया जाता है लेकिन जनवादी संघर्ष मोर्चा आने वाले विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को विधानसभा भेजनें का काम करेंगी साथ ही दीनबंधु क्रान्तिकारी ने कहा की बिहार के बृद्ध, विधवा,विकलांगों को सरकार मात्र चार सौ रुपया पेंशन देकर उनके साथ अन्याय कर रही है.
जबकि देश के अन्य राज्यों में तीन हज़ार तक दिया जाता है इसके लिए पुरे बिहार में आंदोलन किया जाएगा प्रभात कुमार प्रभाकर ने कहा की मुजफ्फरपुर जिले में देवरिया, पिलखी, राजखंड में सरकार के पैसे से अस्पताल बना लेकिन आज तक इसका लाभ जनता को नहीं मिला साथ ही जिले के सदर अस्पताल हो या श्रीकृष्णा मेडिकल कालेज उसमे भी गरीबों को समुचित इलाज नहीं मिल पाता है.
इन सभी मुद्दों को मजबूती से मोर्चा उठाएगा साथ ही सभी ने सर्वसममती से यह तय किया की अगले दो महीने में तिरहुत प्रमंडल के एक एक गांव तक संगठन का विस्तार कर लिया जाएगा कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद पटेल ने किया. मौके पर RTI एक्टिविस्ट फोरम के मोहम्मद इस्तेयाक,अतुल सिंह, श्रीकांत कुमार, ज़फर आलम, सतीश पाठक, रामनरेश राम, ब्रजेश कुमार, नवीन कुमार किसान, रमेश पासवान, मनोज कुमार, लोकेश पुष्कर, आर्यन ठाकुर,रुपेश कुंवर, दीपक कुमार,अभिषेक कुशवाहा,उमाशंकार यादव, राजा कुमार सिंह एवं अन्य लोग उपस्थिति थे