
मुजफ्फरपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना में एक भाभी ने अपने देवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी और फिर उसके शरीर पर आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि मृतक सुधीर कुमार मानसिक रूप से बीमार था और उसकी भाभी नीतू देवी के साथ अक्सर लड़ाई होती रहती थी।
जिले के सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी गजपति निवासी राम चंद्र दुबे के छोटे पुत्र सुधीर कुमार की उसके भाभी नीतू देवी और घर वालों से अक्सर लड़ाई होती रहती थी.सुधीर मानसिक रूप से भी बीमार था.बीती रात करीब 10 बजे सुधीर और उसके भाभी नीतू देवी के बीच फिर से लड़ाई हुई.मौके पर मौजूद चौकीदार ने मामला को शांत करवाया.लेकिन देर रात सुधीर और उसके भाभी के बीच फिर से लड़ाई होने लगी.जिसके बाद उसके भाभी ने सुधीर को बिजली के खंबे से बांध कर उसकी जमकर पिटाई की.जिस कारण उसकी मौत हो गई.आक्रोशित भाभी ने सुधीर के शरीर पर मिट्टी का तेल उड़ेल कर आग लगा दिया. वही पुलिस ने अधजला शव बरामद कर लिया है.शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
नशे की हालत में बेच देता था जमीन
पंचायत कि मुखिया प्रज्ञा कुमारी ने बताया कि सुधीर मानसिक रूप से बीमार रहता था. वही वो नशा भी करता था.नशे के हालत में वो कई बार अपना जमीन बेच देता था.जब घर वाले इस संबंध में पूछताछ करते थे, तब सुधीर उनके झगड़ा करता था.

गेहूं के खेत में लगा दिया था आग
बीते साल बैसाख महीने में सुधीर नशे की हालत में गेहूं के खेत में आग लगा दिया था.जिस कारण लाखों की क्षति हुई थी.उस समय भी सुधीर अपने घर वालों से काफी लड़ाई किया था.घर वालों ने उसकी जमकर पिटाई भी की थी.जिसके बाद पंचायत की मुखिया करीब 4 से 5 दिनों तक उसे अपने पास रख था.

तीन साल पहले पत्नी की हुई मौत
वर्ष 2021 में सुधीर की शादी हुई थी.लेकिन कुछ महीने बाद से ही उसकी पत्नी बीमार रहने लगी.जांच के दौरान पता चला कि उसकी पत्नी को कैंसर हो गया है.सुधीर ने अपनी पत्नी का सही से उपचार नहीं करवाया.जिस कारण उसकी पत्नी की मौत हो गई.

भाभी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि सकरा थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत हो गई.उसके भाभी के द्वारा पहले उसकी पिटाई की गई.उसके बाद उसे जलाने का प्रयास किया गया.हमलोगों ने अधजला हुआ शव बरामद किया है.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.मृतक के भाभी नीतू देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है.वही भतीजा फरार है.उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे है.
बीती रात करीब 10 बजे दोनों के बीच फिर से लड़ाई हुई, जिसे चौकीदार ने शांत कराया। लेकिन देर रात फिर से लड़ाई होने लगी, जिसमें भाभी ने देवर को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा और फिर आग लगा दी। पुलिस ने अधजले शव को बरामद कर लिया है और भाभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।