
मुजफ्फरपुर: पारु प्रखंड के खुटाही हाई स्कूल में आयोजित स्वर्गीय बालेश्वर बाबू स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। इस टूर्नामेंट में अमन 11 कांटी मुजफ्फरपुर और नीलम 11 पारु मझौलीया की टीमें आमने-सामने थीं।

शिक्षा और खेल को बढ़ावा देने का प्रयास:
कार्यक्रम के आयोजक मध्य विद्यालय खुटाही के हेड मास्टर अभय कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 30 वर्षों से इस मैदान में स्वर्गीय बालेश्वर बाबू स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसका मकसद है कि शिक्षा के साथ-साथ इलाके में खेल को भी बढ़ावा मिल सके।

बालेश्वर बाबू के सपने को साकार करने का प्रयास: कार्यक्रम के व्यवस्थापक प्रिय रंजन ने बताया कि उनके दादा जी बालेश्वर बाबू ने सरकारी नौकरी छोड़कर इस विद्यालय की नींव रखी थी, ताकि इलाके के लोग शिक्षा का महत्व समझ सकें। वे उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रयासरत हैं।
विधायक ने की बालेश्वर बाबू को श्रद्धांजलि:

समारोह के मुख्य अतिथि साहेबगंज विधायक राजू सिंह ने हाई स्कूल मैदान में बालेश्वर बाबू की प्रतिमा स्थापित करने के लिए भूमि पूजन किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय बालेश्वर बाबू स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन लोगों के बीच शिक्षा और खेल के महत्व को बढ़ाने के लिए किया जाता है।

विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया: विजेता अमन 11 टीम को 41 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, जबकि उपविजेता नीलम 11 को 21 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जाफरपुर पंचायत के पूर्व समिति राकेश कुमार ने टीम के मैन ऑफ द सीरीज के लिए एलईडी टीवी दिया।
बड़े पैमाने पर दर्शकों ने किया मैच का आनंद:

इस ऐतिहासिक मुकाबले को देखने के लिए पारु विधानसभा और साहेबगंज विधानसभा के आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे। क्रिकेट प्रेमियों ने पूरे मैच का आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।