
Muzaffarpur News/ तिरहूत न्यूज डेस्क: मुजफ्फरपुर में डकैती के दौरान अपराधियों ने एक महिला को गोली मार दिया.आनन फानन में महिला को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया. जहा इलाज के क्रम मौत हो गई.वही बीच बचाव करने आए पति को पिस्टल के बट से मारकर अपराधियों ने जख्मी कर दिया. ग्रामीणों ने दो अपराधी को पकड़कर जमकर पिटाई की है.घटना सोमवार की देर रात की है.मामला जिले के कटरा थाना क्षेत्र का है.

जिले के कटरा थाना क्षेत्र के सोनपुर पंचायत के वार्ड 5 स्थित दरगाह चौक निवासी नथुनी शर्मा अपने घर में सो रहे थे.घर का सभी दरवाजा बंद था.जिस दौरान सोमवार की रात करीब 2:30 घर में कुछ आवाज़ आई.जिसके बाद नथुनी शर्मा की पत्नी दुखनी देवी को शक हुआ कि शायद गाय ने अपना चट गिरा लिया है.जिसके बाद नथुनी शर्मा गाय को देखने गए. वहा मौजूद दो अपराधियों ने उनका मुंह दबा दिया.जिसके बाद वो चीखने चिल्लाने लगे.आवाज सुनकर उनकी पत्नी दुखनी देवी मौके पर आई.जिसके बाद अपराधियों ने उन्हें गोली मार दिया.दुखनी देवी दर्द के कारण जोर जोर से चीखने चिल्लाने लगी.

आवाज सुनकर के आस पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए.ग्रामीणों को आते देख अपराधी भागने लगे.लेकिन ग्रामीणों ने खदेड़ कर दो अपराधियों को पकड़ लिया.उनकी जमकर पिटाई किया.उसके बाद मामले की जानकारी कटरा थाना की पुलिस को दी गई.सूचना के आलोक पर पुलिस मौके पर पहुंची.घायल महिला को इलाज के लिए कटरा पीएचसी ले गए. जहा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें skmch रेफर कर दिया.SKMCH में इलाज के क्रम में दुखनी देवी की मौत हो गई.जिसके बाद परिजनों में चीत्कार मर गया.पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई
है.

दो अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गृह स्वामी नथुनी शर्मा ने बताया कि घर का सभी बदरवाज बंद था.अपराधी 4 से 5 की संख्या में आए थे.सभी घर का दीवार फांद कर घर में घुसे थे.ग्रामीणों ने दो अपराधी को पकड़ लिया.वही बाकी मौके से फरार हो गए.
FSL की टीम घटना की कर रही जांच
घटना के बाद पुलिस के द्वारा FSL की टीम को मौके पर बुलाया गया है.टीम मौके से कई साक्ष्य एकत्रित कर रही है. साथ ही बारीकी से तफ्तीश भी की जा रही है.

कटरा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि कुछ बदमाश एक महिला को गोली मार दिया है.हमलोग घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहा इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई है.ग्रामीणों के द्वारा दो बदमाश को पकड़ा गया.पिटाई के कारण दोनों जख्मी हो गए है.उन दोनों का भी अपस्ताल में इलाज चल रहा है.मामले की जांच की जा रही है. FSL की टीम को बुलाया गया है.

इधर, डकैती के दौरान गोली मारकर हत्या की सूचना के बाद ग्रामीण एसपी विद्दा सागर मौके पर पहुंचे. खुद उन्होंने ने एक-एक कर बारीकी से घटना की जांच की साथ ही मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से भी पूछताछ की उन्होंने ने बताया कि देर रात कुछ डकैत गृह स्वामी नथुनी शर्मा के घर में प्रवेश कर गए थे. विरोध करने के दौरान घर की महिला को गोली मार दी है. जिसके बाद आसपास के लोग भी इकट्ठा होकर डकैतों को दबोच लिया है. पकड़े गए डकैतों की भी ग्रामीणों ने पीटाई कर दी है. पूरे मामले की गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है.