Muzaffarpur DM ने कांटी प्रखंड का किया विजिट, लापरवाही बरतने वाले पर बड़ी कार्रवाई

Tirhut News

Muzaffarpur News: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने ‌ कांटी प्रखंड का विजिट कर प्रखंड अंतर्गत संचालित विकास एवं कल्याण की योजनाओं ‌ की समीक्षा की तथा अविलंब सुधार एवं प्रगति लाने का सख्त निर्देश दिया। ‌

उन्होंने प्रखंड कार्यालय के रोकड़ पंजी का निरीक्षण किया तथा रोकड़ पंजी को अद्यतन करने का निर्देश दिया।‌‌ उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ‌के सर्वे कार्य की समीक्षा में पाया  कि पीआरएस संध्या कुमारी का प्रदर्शन असंतोषजनक है, उनसे स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कबीर अंत्येष्टि योजना पर विशेष ध्यान देने, ‌ धान अधिप्राप्ति  में तेजी लाने, बंद पड़े सोलर लाइट को चालू करने तथा छूटे हुए नये सोलर लाइट को जल्द अधिष्ठापित करने , योग्य लाभुकों को लेबर कार्ड देने को कहा।

कांटी में 330 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं जिसमें 98  अपना भवन में संचालित, 32 का जमीन चिह्नित है जिसमें मनरेगा से कार्य जल्द शुरू होगा। आंगनबाड़ी केंद्र का नियमित संचालन करने, पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों को भेजने का निर्देश दिया। नल जल योजना एवं बिजली व्यवस्था का क्षेत्रभ्रमण कर नियमित निरीक्षण करने तथा चालू रखने को कहा।

प्रखंड समन्वयक, लोहिया स्वच्छ बिहार कांटी अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गये इसे गंभीरता से लेते हुए उनसे स्पष्टीकरण करने तथा आज का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया। हेल्थ वेलनेस सेंटर तथा  खेल मैदान के लिए शेष जमीन जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। प्रखंड अंतर्गत 20 पंचायतों में डब्लूपीयू में 12 पंचायतों में चालू है, 8 में जमीन चिह्नित की जा रही है।

अंचल कार्यालय की दाखिल खारिज के कार्य की प्रगति की समीक्षा में पाया गया कि राजस्व कर्मचारी ,बहुआरा पंचायत अजीत कुमार के पास 218 आवेदन 75 दिन से ज्यादा से लंबित है ।जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्व कर्मचारी को निलंबित करने तथा इनका प्रभार दूसरे कर्मचारी को देने का निर्देश अंचलाधिकारी  को दिया।

साथ ही अर्थ दंड अधिरोपित करने का भी निर्देश दिया।

म्यूटेशन के आवेदन को लंबित रखने के मामले में कांटी कस्बा के कर्मचारी से भी स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। लश्करीपुर, सदातपुर एवं मुस्तफापुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी जो तीनों पंचायत के प्रभार में हैं, उनके लागिन पर क्रमशः 252, 38 एवं 88 आवेदन लंबित हैं। इनसे स्पष्टीकरण करने, वेतन बंद करने तथा दंड अधिरोपित करने का निर्देश दिया गया।

पानापुर हवेली में 139 आवेदन 75 दिन से ज्यादा लंबित पाए गए। जिलाधिकारी ने राजस्व कर्मचारी से स्पष्टीकरण करने ,वेतन बंद करने तथा अर्थ दंड अधिरोपित करने का निर्देश।
धमौली ,रामनाथ ढ़ेबहा,  फुल्काथमनी , कोल्हुआ पैगंबर एवं दादर कोल्हुआ के राजस्व कर्मचारी से स्पष्टीकरण करने , वेतन बंद करने और अर्थ दंड अधिरोपित करने का निर्देश दिया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कांटी के निरीक्षण में ‌ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। इसे  लापरवाही मानते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण करने तथा वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया। उन्होंने  साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा रोस्टर के अनुरूप डाक्टर की उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु सिविल सर्जन को पत्र देने का निर्देश दिया। उन्होंने केंद्र पर उपस्थित मरीजों एवं उनके परिजनों से भेंट कर आवश्यक फीडबैक भी प्राप्त किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *