सरस्वती पूजा के चंदा विवाद में हॉस्टल के बाहर सुबह-सुबह फायरिंग, मौके से खोखा बरामद

Tirhut News

मुजफ्फरपुर में सरस्वती पूजा के चंदा का विवाद बढ़ता जा रहा है. अहले सुबह छात्रों के एक गुट ने ठक्कर बापा हॉस्टल पर चढ़कर सुबह-सुबह फायरिंग की घटना को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैला दिया है.घटना के बाद से इलाके में पुलिस टीम कैम्प कर रही है.

मुजफ्फरपुर में ठक्कर बापा हॉस्टल में सरस्वती पूजा के चंदा का विवाद अब थमने का नाम नही ले रहा है. गुरुवार को सुबह छह बजे कुछ दबंग छात्रों ने ठक्कर बापा हॉस्टल के बाहर गेट पर पांच से आठ राउंड गोली फायरिंग की है. घटना के बाद हॉस्टल के छात्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है. छात्रों ने घटना को लेकर स्थानीय विश्व विद्यालय थाने में सूचना दिए लेकिन आधे घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस टीम घटना स्थल पर नही पहुंची थी. जिससे हॉस्टल के छात्रों में पुलिस के प्रति नाराजगी देखी गई.

मुजफ्फरपुर स्थित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय में ठक्कर बापा हॉस्टल के बाहर सुबह 6 बजे कुछ अज्ञात लोगों ने आठ राउंड फायरिंग की। फायरिंग के बाद होस्टल में अफरातफरी मच गई। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी की जांच कर रही है।

बिहार विश्वविद्यालय प्रॉक्टर का कहना है कि इस मामले में वह जिला प्रशासन से सुरक्षा मंगाएंगे। सरस्वती पूजा को लेकर पिछले दिनों छात्रों के दो गुटों में मारपीट हुई थी। फायरिंग की इस घटना को उससे जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि पुलिस ने इस पर कुछ नहीं कहा है। नगर डीएसपी सीमा देवी समेत दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर डीएसपी वन सीमा देवी के नेतृत्व में आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना से संबंधित जानकारी स्थानीय लोगों से ली.

मुजफ्फरपुर में ठक्कर बापा हॉस्टल पर फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत का माहौल. विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के होम लेस चौक की घटना ने फिर एक बार विश्व विद्यालय का माहौल बिगाड़ दिया है.

आपको बता दें कि सरस्वती पूजा के चंदा को लेकर छात्रों के दो गुटों में बीते दिनों मारपीट के बाद से विश्व विद्यालय कैम्पस में तनाव का माहौल बना हुआ है. मौके पर पहुंची नगर डीएसपी वन सीमा देवी ने बताया कि ठक्कर बापा हॉस्टल पर गोली बारी की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके से पुलिस ने गोली का तीन खोखा बरामद किया है.

आपको बता दें कि तीन दिन पहले भी सरस्वती पूजा के चंदा को लेकर यूनिवर्सिटी कैंपस में जमकर मारपीट हुई थी जिसमें कई छात्र जख्मी हो गए थे। पीजी हॉस्टल और ठक्कर बापा छात्रावास के छात्र आपस में उलझ गए थे। इस दौरान जमकर हॉकी स्टिक और लात घूंसे चले थे। उस मामले की पुलिस छानबीन कर ही रही थी कि नई घटना हो गई। गुरुवार की सुबह में जब छात्र सोए हुए थे तब हॉस्टल के बाहर फायरिंग की गयी। तीन राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है। फायरिंग के बाद अंदर के छात्रों के बीच अफरा तफरी मच गई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *