
मुजफ्फरपुर: यह घटना बिहार के मुजफ्फरपुर के कांटी थाना इलाके की है, जहां एक महिला अपने पति को झूठ बोलकर मायके जाने के लिए निकली, लेकिन वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।
महिला का नाम सविता है और उसके पति का नाम रोशन कुमार है। सविता 28 जनवरी को अपने डेढ़ साल की बेटी के साथ मायके जाने के लिए निकली थी। जब रोशन ने अपने ससुराल में फोन किया तो पता चला कि सविता वहां नहीं पहुंची है।
सविता का मोबाइल भी बंद था, लेकिन अगले दिन उसका फोन ऑन हुआ और उसने अपने पति को बताया कि वह रास्ता भटक गई है और ढोली स्टेशन पर है। उसने कहा कि वह अगले दिन घर लौट आएगी, लेकिन वह नहीं लौटी।

रोशन ने कांटी थाने में अपनी पत्नी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है।
रोशन कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी 28 जनवरी को सुबह 11 बजे घर से निकली थी और कहा था कि वह मायके जा रही है, लेकिन वह वहां नहीं पहुंची। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपनी पत्नी के मोबाइल पर फोन किया तो वह बंद था। इसके बाद उन्होंने अपने ससुराल में फोन किया तो पता चला कि सविता वहां नहीं पहुंची है। 29 जनवरी को सविता ने रोशन को फोन किया और कहा कि वह रास्ता भटक गई है और ढोली स्टेशन पर है। उसने कहा कि वह अगले दिन घर आ जाएगी, लेकिन वह अभी तक नहीं आई है।

रोशन की मां ने बताया कि सविता ने अपने पति से कहा था कि वह अब उनके साथ नहीं रहना चाहती है। रोशन ने सविता से कहा कि वह उनकी बेटी को ले जा सकती है, लेकिन सविता अपनी बेटी को साथ लेकर घर से निकल गई। रोशन की मां ने बताया कि सविता ने घर से निकलने के बाद ऑटो वाले के मोबाइल से फोन करके बताया था कि वह कांटी स्टेशन आ गई है। इसके बाद उसने फोन करके बताया कि वह ढोली पहुंच गई है। इसके बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है।

कांटी थाना अध्यक्ष सुधाकर पांडे ने बताया कि उन्हें महिला के घर से भाग जाने की शिकायत मिली है। उन्होंने बताया कि पहली नजर में यह मामला प्रेम प्रसंग का लगता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई करेगी।
यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लगता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।