मुजफ्फरपुर में गरीबों की बात नहीं सुनते अधिकारी,यह बेहद दुखद: अजीत

Tirhut News

मुजफ्फरपुर: किसान-मजदूर युवा संवाद कार्यक्रम के तहत राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार शुक्रवार को मड़बन प्रखंड के कई गांव का दौरा कर लोगों का समस्या सुना एवं समस्यायों का त्वरित निदान कराने का आश्वासन दिया। इस क्रम में उन्होंने क्षेत्र के पकरी पकोही , मखदुमपुर कोदरिया, बिशुंदत पुर दलित बस्ती पहुंचकर लोगों के समस्याओं को सुना, जहां लोगों ने कहा कि हम गरीबों की बात अधिकारी नहीं सुनते , जिस वजह से हम गरीब सरकारी योजनाओं के से वंचित हो रहे हैं।

  लोगों ने बैठक में प्रखंड — अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की  चर्चा भी जोर शोर से  किया। आम लोगों की बातों को सुनने के उपरांत उन्हें संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि आज इस देश ~ प्रदेश में गरीबों की चिंता करने वाली सरकार बैठी है। यह दोनों सरकार गरीबों को केंद्र बिंदु में रखकर लगातार उनके कल्याण के लिए योजना चला रही है।


गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान,पांच लाख रुपया का मुफ्त चिकित्सा सुविधा, गरीबों के लिए मुफ्त में अनाज, बेटियों के कल्याण के लिए छात्रवृत्ति एवं आर्थिक सहायता,  बुजुर्गों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराना इसका स्पष्ट प्रमाण है।


   उन्होंने कहा कि अधिकारी गरीबों को नहीं सुनते यह कहना आपका वाजिब है। हम इस सभा के माध्यम से वैसे अधिकारियों को  कहना चाहते हैं कि आप सुधर जाइए, गरीबों की बात प्राथमिकता पर सुनिए,उनके समस्या का निदान करिए नहीं तो गरीबों का बद्दुआ आप पर पड़ेगा।  वही  एनडीए के कार्यकर्ता वैसे अधिकारी जो गरीबों को लूटते हैं उन्हें सार्वजनिक रूप से बेनकाब  करेंगे। उन्होंने कहा की कुछ बेईमान अधिकारियों के कारण सरकार की छवि प्रभावित हो रहा है , जो गंभीर चिंता का विषय है।


  श्री कुमार ने कहा कि मैं शीघ्र भ्रष्टाचार के खिलाफ आर पार की लड़ाई शुरू करूंगा। उन्होंने कहा की स्थानीय जनप्रतिनिधि के निष्क्रियता के कारण अधिकारी बेकाबू हैं, वही जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी निभाने में पुरी तरह विफल साबित हो रहे हैं।


    इस मौके पर श्री कुमार के अलावा सभा को संबोधित करने वालों में जयकिशन कुमार चौहान, मोहम्मद शमीम, दिनेश पासवान ,अजय चौधरी , सुधीर कुमार सिंह, धर्मेंद्र पासवान, लखिंदर राम ,नंदकिशोर राम, विजय सहनी , हरिनंदन राम, रोजी सहनी , राम कल्याण सहनी , उपेंद्र यादव , विनोद शर्मा, कैलाश चौहान, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम नरेश राम, बिशुनी भगत, मनोज शर्मा, शंभू चौहान आदि प्रमुख थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *