
मुजफ्फरपुर जिले में भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत हो गई है. वही चार लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. तेज रफ्तार की स्कॉर्पियो पलटने से यह भीषण हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि सभी कुंभ से मुजफ्फरपुर के रास्ते नेपाल लौट रहे थे। तभी मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के मैदापुर चौबे गांव के समीप एक बाइक सवार को बचाने के दौरान हादसा हुआ है.

घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के मैदापुर चौबे गांव के पास की घटना।इस घटना के बाद मौके पर घंटो अफरातफरी की स्थिति बन रही.इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। स्थानीय ग्रामीण ने दुर्घटना में घायल लोगों को स्कोर्पियो से बाहर निकाला. और घायलों को इलाज हेतु SKMCH में भेजा गया है.

घटना में घायल सभी लोग नेपाल के जनकपुर के रहने वाले बताए गए हैं. सभी लोग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से कुंभ स्नान करके वापस घर लौट रहे थे इसी दौरान में मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के मैदापुर गांव के पास में बाईपास फोर लेन के पास में घटना हुई है।

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एसपी, सिटी एसपी के साथ नगर डीएसपी 2 विनीता सिन्हा कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दी घटना की जानकारी देते हुए नगर डीएसपी 2 विनीता सिन्हा ने बताया कि सभी लोग नेपाल के जनकपुर के रहने वाले हैं. कुंभ स्नान कर मुजफ्फरपुर के रास्ते लौट रहे थे. तभी हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बाईपास सड़क पर एक बाइक सवार को बचाने के दौरान यह हादसा हुआ है. स्कोर्पियो में 9 लोग सवार थे. जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. मृतकों में तीन महिला शामिल हैं. बाकी सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. साथ ही सभी लोगों की पहचान के लिए संबंधित इलाके के अधिकारियों से संपर्क साधा जाएगा.

घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीण अमित कुमार ने बताया की नई बाईपास फोरलेन पर आए दिन सड़क दुर्घटना होते हैं. आज दिन में बाइक सवार रियल बनाने के लिए निकला था. इसी दौरान पटना की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार की स्कॉर्पियो उसको बचाने के लिए अनियंत्रित हो गई. और चार से पांच बार पलट गई. पलटने के बाद उसमें सवार लोग घायल हो गए जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि चार लोग घायल है चालक सहित सभी लोग गाड़ी के अंदर फंसे हुए थे जिसको स्थानीय लोगों ने गाड़ी के सीसे को तोड़कर बाहर निकाला है।

घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों में आक्रोश व्याप्त था. सभी लोग घटना स्थल पर अंडर पास की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों के अनुसार हाजीपुर – मुज़फ्फरपुर फोरलेन बाईपास सड़क के चालू होने से पहले ही दर्जनों दुर्घटनाओं घट चुकी है. ऐसे में इस इलाके के ग्रामीण दहशत में रहते हैं.