
इंटर मीडिएट परीक्षा के पहले दिन सेंटर पर समय से 10 मिनट लेट पहुंचने पर परीक्षार्थियों को धक्का देकर गेट से बाहर निकाला

मुजफ्फरपुर: इंटर मीडिएट परीक्षा के पहले दिन नितिश्वर सिंग महाविद्यालय सेंटर पर समय से 10 मिनट लेट पहुंचने पर परीक्षार्थियों को सेंटर से धक्का देकर गेट से बाहर निकाला गया, गेट के बाहर से परीक्षार्थियों और उनके परिजन परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों और कर्मचारियों से गुहार लगाते रहे. लेकिन किसी ने इन परीक्षार्थियों की नही सुनी। आलम यह है कि 6 परीक्षार्थि हाथ जोड़कर विनती करती रही लेकिन वहाँ मौजूद पदाधिकारी ने नही सुनी. वे आदेश का हवाला देकर सबको कैम्पस से धक्का मारकर बाहर कर दिया

जिले के मीनापुर से अपने बच्ची को परीक्षा दिलाने पहुंचे मनोज भगत ने बताया कि महज 10 मिनट लेट से पहुंचे पर आधा दर्जन परीक्षार्थियों को कैम्पस से धक्का देकर बाहर कर दिया गया है. हम लोग लगातार गुहार लगाते रहे. लेकिन किसी ने सुधि नही ली है. अंत में सभी परीक्षार्थियों को लौटना पड़ा है