
मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड इलाके में एक घर में भीषण आग लगी , घर के एक बाथरूम में दो लोग जिंदा जल गए हैं , आग की सूचना पर अग्निशमन और स्थानीय थाने के टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने में जुटी अग्निशमन विभाग की टीम लगी, घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया मौके पर पहुंचे कांटी थानाध्यक्ष ने बताया कि एक घर में आग लगने की सूचना मिली है, मौके पर आने पर जानकारी मिली है कि घर में 2 लोग फंसे हुए हैं. गृह स्वामी जितेंद्र शाही पेशे से शिक्षक है. जो कांटी के वीरपुर निवासी हैं मृतक मिथलेश कांटी के वीरपुर निवासी जितेंद्र शाही के मकान में कराए के मकान में अपने पत्नी और एक बच्चे के साथ में रहता था और कांटी के छपरा पेट्रोल पंप पर काम करता था। घर में आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। घर के बाकी सदस्यों से घटना की जानकारी जुटाई जा रही हैं ।

घटना की जानकारी इलाके में आग की तरह फैल गई, मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई.इधर, पश्चिमी डीएसपी अभिषेक आंनद भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे , और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है

डीएसपी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही कांटी थाना अध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग की टीम के सहयोग से आग पर काबू पाया गया है. घटना की वैज्ञानिक जांच पड़ताल के लिए मौके पर एफ एसएल की टीम को बुलाया गया है, घटना के बारे में बताया जा रहा है कि किराए के मकान में मिथलेश पत्नी और बच्चों के साथ रहता था.शाम में करीब 6 बजे अचानक आग लगने की जानकारी आसपास के लोगों के द्वारा दिया गया है।

घटना के बारे में स्थानीय लोगों में तरह तरह की चर्चा हो रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कमरे से डीजल पेट्रोल का बदबू आ रहा था
मृतक मिथलेश मोतीपुर थाना क्षेत्र के नारियल के रहने वाला था. पत्नी और बच्चे के साथ किराये के मकान में रहकर पेट्रोल पंप पर काम करता था. घटना के वक्त घर में चार लोग थे, जिसमें मिथलेश और उसके भगनी जिंदा जल गई है, वही पत्नी और बच्चे सुरक्षित है