
Bihar News/ Tirhut News Desk Team: बिहार के जमुई जिले में एक शराबी ने शराब के नशे में सरस्वती प्रतिमा का सर तोड़ दिया। इस घटना के बाद लोगों ने शराबी को पकड़कर बिजली के खंभे में बांध दिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना मलयपुर थाना क्षेत्र के गढ़वा कटौना मांझी टोले की है। शराबी का नाम गोरेलाल मांझी है। घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। मौके पर पुलिस मौजूद है और दूसरी सरस्वती प्रतिमा की व्यवस्था की जा रही है। पुलिस के द्वारा खंडित प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है। दूसरी मूर्ति मंगवाई गई, दूर के गांव से पंडित को ढूंढ कर लाया गया, फिर खंडित मूर्ति को हटाकर पूरे विधि विधान से पूजा पाठ कर नई मूर्ति स्थापित की गई।

दरअसल, घटना के शरारती तत्व मामले को दूसरा रंग देने का प्रयास कर रहे थे, पुलिस के हाथ पांव फूले, लेकिन पुलिस ने पूरी सतर्कता बरते हुए शरारती तत्वों के नापाक इरादों को विफल कर दिया।
इधर, पूजा पाठ शुरू हो गई है, पुलिस अब भी मौके पर मौजूद है, मीडिया कर्मियों को कुछ भी बयान कैमरे पर देने से बच रही है।
घटना को अंजाम देने वाला शराबी पुलिस हिरासत में है, जिसका नशा उतारने का प्रयास किया जा रहा है अस्पताल ले जाकर।