5 करोड़ की ठगी, स्वर्ण इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का CMD नोएडा से गिरफ्तार

Tirhut News

Bihar News: बिहार पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, दरभंगा पुलिस ने स्वर्ण इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के फरार चल रहे सीएमडी अनिल कुमार चौधरी को यूपी के नोएडा से गिरफ्तार कर लिया।


अनिल मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थानाक्षेत्र के मौरनिस्थ गांव का निवासी है। वह 2018 से फरार चल रहा था। उसके पास से एक मोबाइल भी जब्त किया गया है। जिसे पुलिस खंगालने में जुटी है।


नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि करोड़ों की ठगी मामले में फरार चल रहे कंपनी के सीएमडी अनिल कुमार चौधरी के यूपी स्थित नोएडा में होने की गुप्त सूचना मिली।
इसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर गठित टीम ने नोएडा पुलिस के सहयोग छापामारी की। जिसमें उसे दबोच लिया गया।


उन्होंने बताया कि मामले में छह नामजद हैं, जबकि एक का नाम अनुसंधान में सामने आया। इसमें सभी की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब न्यायालय में शीघ्र आरोप पत्र समर्पित कर दिया जाएगा।
स्वर्ण इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीएमडी सहित अन्य कर्मी उत्तर बिहार के कई जिलों का आरोपित है। मामले को लेकर दरभंगा, मुजफ्फरपुर, बेतिया, मोतिहारी आदि जगहों पर प्राथमिकी दर्ज है।


दरभंगा जिले के नगर थाने में रत्नोपट्टी निवासी रंजीत पासवान ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद कई लोगों ने शिकायत की। कंपनी ने लोगों को अधिक ब्याज का प्रलोभन देकर पांच करोड़ से अधिक की ठगी की थी।


भुगतान के समय तरह-तरह का बहाना बनाकर सभी आरोपित फरार हो गए थे। स्वर्ण इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का मुख्य कार्यालय मुजफ्फरपुर जिला के नगर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार साहू मार्केट में चल रहा था। जिसका दरभंगा शहर सहित विभिन्न जिलों में शाखा चल रहा था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *