बिहार के इस जिले में CM NITISH का हिन्दू रीति रिवाज से हुआ दाह संस्कार !

Tirhut News

Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर में डीलरों का अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला, हिन्दू रीति रिवाज से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शहर के मुक्ति धाम में दाह संस्कार किया गया, दाह संस्कार से पहले फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने नीतीश कुमार का शहर में अर्थी जुलूस निकाला


दरअसल, बिहार सरकार के समक्ष सात सूत्री लंबित मांगों के समर्थन में पटना के धरना स्थल, गर्दनीबाग में अम्बिका यादव जन वितरण प्रणाली दुकानदार अनशन पर हैं। परन्तु आज 16 वें दिन बीत जाने के बाद भी मुख्यमंत्री नीतिश कुमार या आपूर्ति विभाग, द्वारा कोई सकारात्मक पहले नहीं किया गया। तानाशाह असंवेदनहीन सत्ता के नशा में चूर मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को जमीर मर गया है। इनके खिलाफ फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन, मुजफ्फरपुर इकाई आक्रोश मार्च के साथ मुख्य नीतिश कुमार अर्थी जूलुस खुदीराम बोस के निकाला गया। जो करबला, कम्पनीबाग होते हुए समाहरणालय परिसर, मुजफ्फरपुर में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया। इनके अर्थी को मुक्तीधाम सिकन्दरपुर शमशानघाट में दाह संस्कार के साथ क्रियाकर्म किया गया ताकी इनके मरा हुआ जमीर फिर से जग जाय। मुखाग्नी वार्ड नं0-04 के डीलर चन्देश्वर पासवान ने दिया।


विरोधमार्च तथा अर्थी जुलूस का नेतृत्व देवन रजक ने किया। उन्होने कहा कि जबतक बिहार सरकार एवं धरना पर बैठे अम्बिका यादव का वार्ता नहीं हो जाती है तबतक हड़ताल जारी रहेगा।
सात सूत्री लम्बित माँगे निम्न है

बिहार राज्य के सभी जनवितरण विक्रेताओं को तथा उतने ही मापतौल करने वाले नॉमिनी को सरकारी सेवक घोषित किया जाये या सरकारी सेवक घोषित करने में संवैधानिक बाधा हो तो प्रतिमाह 30000 (तीस हजार) रूपये जन वितरण विक्रेताओं को तथा उतने ही मापतौल करने वाले नॉमिनी को 15000 (पन्द्रह हजार) रूपये मानदेय तक किया जाय। या अगर उसमें भी कोई अड़चन हो वो वन नेशन, वन वर्क, वन कमीशन के तहत बिहार के प्रत्येक जन वितरण विक्रेताओं को 3000 (तीन हजार यूनिट) यानी 150 क्विंटल खाद्यान्नों को आवटन करते हुए केन्द्रीय बाधवा कमिटी द्वारा अनुशंसित 460 (चार सौ साठ) रूपया प्रति क्विंटल कमीशन दी जाए।

बिहार राज्य में अनुकम्पा पर मिलने वाली लाभ की उम्र सीमा निर्धारित की गई है। उस उम्र सीमा को समाप्त किया जाए साथ ही जो विक्रेता काम करने में लाचार है उनके नॉमिनी के नाम से अनुज्ञप्ति हस्तांतरित कराने का आदेश दी जाये।

बिहार राज्य के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के मिलने वाली सप्तामहिक छुट्टी एवं राष्ट्रीय त्योहारों पर मिलने वाली छुट्टी को बन्द कर दिया गया है। उसे पुनः पूर्व की भाँति छुट्टी लागू की जाए।
ई-पॉश मशीन में लगातार आ रही तकनीकि खराबी को शीघ्र दूर कराई जाए या नई ई-पॉश मशीन सभी जन वितरण विक्रेताओं को मुहैया करायी जाए।

जिस प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में पैक्स की जनवितरण प्रणाली के दुकानदारो को जो सुविधा मुहैया है, जैसे गेहूँ एवं धान या अन्य खाद्यान्न खरीद-बिक्री की सुविधा है उसी प्रकार राज्य के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को वैसे ही सुविधा मुहैया करायी जाय।

खाद्यान के वितरण के दौरान होनेवाली प्रति क्विंटल पर 2 (दो) किलोग्राम से हैण्डलींग लॉश (छिलन) विक्रेताओं को दी जाए।
सभी प्रकार के बकाया मार्जिन मनी को शीघ्र भुगतान कराई जाए।
अर्थी जूलूस में श्री देवन रजक, रविन्द्र कुमार, राम बाबू पटेल, हीलाल प्रसाद यादव, मनोज बैठा, काशी नाथ झा, प्रमोद कुमार चौधरी, भीमबली सहनी, सहीन्द्र पासवान, जगत राय, रामपुकार साह, पिंकी कुमारी, गुड़िया रानी, संतोष सिंह, पप्पु, बिनोद चौधरी, वरूण चौधरी, प्रवेज हाशमी, जानकी रमन शाही, हरिश्चन्द्र राम, ओमदेव, हरेन्द्र कुमार, सत्येन्द्र पंडित, रामा शंकर सिंह, चन्देश्वर पासवान, मेधु रजक, शम्भु रजक, अमरेश कुमार, बललू कुमार, बच्चन पासवान, संजय यादव, प्रमोद कुमार राम, दिनेश यादव, चंदन पटेल, सहित हजार विक्रेताओं ने भाग लिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *