
मुजफ्फरपुर में खुला नया लाइका सैलून, बैरिया में सौंदर्य और प्रशिक्षण का नया केंद्रब्यूटी पार्लर व्यवसाय में बढ़ती मांगभारत में कुछ व्यवसाय ऐसे हैं जो लगातार बढ़ रहे हैं और इसमें शामिल लोग अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं. इनमें महिलाओं के लिए एक ब्यूटी पार्लर भी है. लड़के हों या लड़कियां सभी विशेष आयोजनों में आकर्षक दिखने के लिए हजारों रुपये खर्च कर देते हैं. लोगों के इसी जुनून ने इस स्टार्टअप को बड़े शहरों से छोटे शहरों और गांवों से कस्बों तक फैला दिया है.
लाइका सैलून के एमडी मधु सिंह ने बताया कि बैरिया इलाके में प्रोफेशनल सैलून का काफी दिनों से डिमांड था, इसकी को देखते हुए इस कि शुरुआत की गई, साथ ही यहाँ ब्यूटीपार्लर से संबंधित महिलाओं व युवतियों को किफायती फीस पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

