
मुजफ्फरपुर जिले में श्रीश्री 1008 महारुद्र यज्ञ को लेकर शनिवार को शहर के नया फोरलेन सड़क पताही स्थित यज्ञ परिसर में ध्वजारोहण किया गया. आचार्य समेत मंदिर कमेटी के सदस्यों ने ध्वजारोहण किया.मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज के कुंभ मेले के तर्ज पर यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष यज्ञ 30 जुलाई से प्रारंभ होगा. 9 अगस्त को पूर्णाहुति दी जाएगी. 30जुलाई को शहर में कलशयात्रा के साथ यज्ञ का शुभारंभ होगा. यज्ञ प्रारंभ होने के पूर्व में परंपरा के अनुसार देवलोक में देवताओं के निमंत्रण को लेकर पांच रंगीय ध्वजारोहण किया जाता है.
वही, श्री श्री 1008 महा रूद्र यज्ञ की तैयारी को लेकर एक बैठक भी की गई। यज्ञ के लिए श्रद्धालुओं की परिक्रमा हेतु मंडप बनाया जाएगा है, जिसे रंग-बिरंगे लाइटों से सजाया जाएगा. आसपास का माहौल पहले से ही सुहावना लग रहा है.
यज्ञ सेवा समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम करने में जुटा है, जिसमें वॉलिंटियर्स की नियुक्ति भी शामिल है. समिति के अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अधिक संख्या में भाग लें.
मौके पर आचार्य रवि पांडेय, खबरा पंचायत के पूर्व मुखिया राकेश कुमार उर्फ गुड्डू ओझा, मधुबनी पंचायत के पूर्व मुखिया राज कुमार ठाकुर, अधिवक्ता सुधीर ओझा, राम बाबू ठाकुर, सोनू कुमार, दीपक ठाकुर आदि मौजूद रहे.