जोड़ ~ जुल्म अत्याचार के खिलाफ अंतिम दम तक लड़ते रहेंगे : अजीत

Tirhut News

मुजफ्फरपुर: किसान- मजदूर युवा संवाद कार्यक्रम के तहत के राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने रविवार को मड़वन प्रखंड के कई गांव का दौरा किया, जहां ग्रामीणों के द्वारा आयोजित सभा को संबोधित करते हुए लोगों से आपसी सद्भाव, भाईचारा को मजबूत बनाने तथा अपने हक हकुक की रक्षा के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। इस क्रम में उन्होंने नौजवानों से कहा कि आप चिंता न करें हम अंतिम दम तक आपके मान सम्मान को बनाए रखने तथा जोर-जुलुम, अत्याचार के खिलाफ संघर्ष जारी रखेगे।


श्री कुमार क्षेत्र के झखरा, नवादा एवं मधुबन गांव में ग्रामीण के साथ बैठकर उनका समस्या सुना एवं त्वरित निदान कराने का उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा कि बदलते समय में हर एक व्यक्ति को अपने अधिकार के लिए सजग रहना पड़ेगा। उन्होंने मोदी सरकार के द्वारा गरीबों के हित में चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं का लोगों के बीच विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि मोदी जी का संकल्प है कि गांव के हर एक गरीब परिवार का उत्थान हो, उन्हें सम्मान मिले एवं जीवन स्तर में सुधार हो। ऐसे में भाजपा के एक-एक कार्यकर्ताओं का नैतिक जिम्मेदारी है कि वे गरीबों के लिए चलाए जा रहे सभी योजनाओं का लाभ उन्हें समय पर मिले इसके लिए सकारात्मक पहल करें।

आयोजित सभाओं में सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश ठाकुर, भोला साह, अवधेश प्रसाद यादव, राजदीप शाह, राजकुमार शाह, विनय कुमार, दिलीप ठाकुर, राजीव कुमार, संजीव कुमार महतो, मनीष कुमार, राजगीर यादव, छलिया देवी, मिथिलेश कुमार राम, रंजीत कुमार यादव, सुरेश शाह आदि लोगों ने अपना अपना विचार रखते हुए लोगों से अपने अधिकार की रक्षा के लिए एकजुट रहने का अपील किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *