मुजफ्फरपुर में धूमधाम से मनाया गया परशुराम जन्मोत्सव, 25 हजार लोगों ने लिया महाप्रसाद का लाभ

Tirhut News

मुजफ्फरपुर। राष्ट्रीय भूमिहार ब्राह्मण परिषद और खबरा ग्राम वासियों के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सम्मान समारोह सह परशुराम भोग भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें 25 हजार से अधिक लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।


कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण एवं शंख ध्वनि के साथ हुआ। इसके बाद भगवान परशुराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्रसिद्ध कथावाचक मनीष माधव जी महाराज ने मानस परशुराम कथा का पाठ किया, जिसे सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय भूमिहार ब्राह्मण परिषद के अध्यक्ष नित्यानंद शर्मा, बिहार के प्रसिद्ध उद्योगपति अमरनाथ पांडे, मोटर ट्रांसपोर्ट के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह, खबरा पंचायत के मुखिया प्रियम प्रिया, समाजसेवी पंकज कुमार, सुनील कुमार सिंह, शंभू प्रसाद सिंह, केशव कुमार मिंटू, दीपक कुमार, राकेश कुमार चौबे, आशीष कुमार, प्रिंस राज, सिद्धार्थ वरुण, जितेंद्र राय, अभिषेक ओझा, विनोद कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, डॉक्टर मुकुंद कुमार, रणबीर कुमार दौलत, राजेश कुमार, चंद्र मोहन सिंह, श्रीमती शीला देवी, अविनाश कुमार, मुकेश शर्मा, रवि शंकर उर्फ गुल्टेन, सच्चिदानंद सिंह, श्री श्री प्रकाश, श्री रत्नेश कुमार, श्री अशोक कुमार, श्री सत्येंद्र शुक्ला, श्री अशोक कुमार शाही, श्री गौरव राय, श्री रत्नेश चौधरी को अंग वस्त्र, प्रमाण पत्र, सम्मान गीत एवं फल डलिया से सम्मानित किया गया।


इन सभी को राष्ट्रीय भूमिहार ब्राह्मण परिषद के मुख्य संरक्षक सुखदेव ओझा, प्रभात कुमार, सुनील कुमार, अमोद कुमार, दिलीप, सत्यमार्गी, डॉक्टर नवनीत शांडिल्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, सुरेंद्र कुमार, शहर के प्रसिद्ध अधिवक्ता प्रिया रंजन, अनु संजय कुमार सिंह, सुधीर कुमार ओझा, सुमित कुमार सुमन, नवनीत कुमार, दिनेश कुमार सिंह, बाबुल ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सुखदेव ओझा, पंकज कुमार ओझा, रवि ओझा, मुकेश शर्मा, जितेंद्र राय, गुलशन कुमार, विशाल कुमार, भोला, आशु सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सराहनीय योगदान दिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *