
मुजफ्फरपुर : राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने सोमवार को कांटी नगर परिषद अंतर्गत तिवारी टोला में अमृत इंटरप्राइजेज नामक कृषि सेवा केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री कुमार ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार राज्य के किसानों की दशा और दिशा सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है। मोदी सरकार द्वारा केंद्रीय बजट में कृषि को बढ़ावा देने के लिए बड़ी राशि का प्रावधान करना इसका स्पष्ट प्रमाण है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कृषि को बढ़ावा देने के लिए रासायनिक खाद, कीटनाशक दवा पर बड़े पैमाने पर सब्सिडी देकर किसानों के प्रति अपना मनसा स्पष्ट किया है। उन्होंने किसान भाइयों से अपील की कि वे केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कृषि को बढ़ावा व किसानों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाकर कृषि उत्पादन को बढ़ाएं। श्री कुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार युवाओं द्वारा कृषि व किसानों के हित में कृषि केंद्र खोले जाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि अब स्थानीय किसानों को शहर बाजार के बजाय गांव में ही प्रमाणित बीज, खाद एवं कीटनाशक दवा उपलब्ध होगा, जिससे न केवल उनका समय बचेगा बल्कि आर्थिक बचत भी होगी।
इस मौके पर स्थानीय किसान श्रीराम पांडे, नंदकिशोर चौधरी, कृष्ण कुमार चौधरी, गौतम कुमार, सत्यनारायण पासवान, पूर्व मुखिया नंदकिशोर सिंह, किशोरी मिश्रा, गौरी शंकर तिवारी, बैद्यनाथ ठाकुर, राम बच्चन पासवान, आनंद कुमार, रामनाथ कुशवाहा आदि ने भी किसानों को संबोधित किया।