
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र के प्रखंड चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम में एक महिला की मौत हो गई।
मृतका के परिजन और ग्रामीण नर्सिंग होम में महिला की मौत से आक्रोशित हो गए और उन्होंने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
शव को देखते ही ग्रामीणों का गुस्सा और भड़क गया। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को अपने घर ले जाने का फैसला किया।
कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा मृतका के परिजन और नर्सिंग होम संचालक के बीच सुलह कराने की कोशिशें जारी हैं। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।