Muzaffarpur: टोटो चालक का किराए के मकान में फंदे से लटका मिला शव

Tirhut News

मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हाआ पैगंबरपुर इलाके में किराए के मकान में एक ऑटो चालक का फंदे से लटका शव मिला है। मृतक की बहन ने पत्नी और ससुराल के लोगों पर हत्या करके के शव को फंदे से लटकने का आरोप लगाया है।घटना के बाद से पत्नी समेत सुसराल के सभी सदस्य फरार है।शव मिलने की सूचना पर इलाके लोगों में अफरा तफरी मची हुई है।घटन की सूचना मृतक के परिजन ने पुलिस को दिया ।जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। साक्ष्य इकठ्ठा करने के लिए पुलिस ने fsl टीम को बुलाया।टीम ने मौके से कई साक्ष्य को इकट्ठा किया।जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए skmch भेज दिया है।पुलिस फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर आगे की करवाई में जुटी हुई है।मृतक की पहचान उमेश शाह (30) के रूप में हुई है।उसकी परिवार के मर्जी से लगभग 6 साल पर एक मंदिर हुई थी।मृतक के बहन रेणु देवी ने बताया कि मेरे भाई का ससुर आकर बताया कि उसका मौत हो गया है। जाकर देखे तो शव लटका हुआ था।कल रात उसके साल ससुर से विबाद हुआ था । विवाद इस लिए हो रहा था उसकी पत्नी का अवैध संबंध किसी और से था। जिसका विरोध मेरा भाई कर रहा था।उसकी पत्नी और सास मिलकर मारपीट किया करते थे।उसकी शादी सिड़खिया हुई थी।दो बच्चे है।एक बेटी दो साल और बेटा छ महीने का है । किराय के मकान में सास ससुर और अपनी पत्नी के साथ रहता था। घटना के बाद से उसकी पत्नी बच्चो को लेकर फरार है।उसकी शादी करीब 6 साल पहले हुई थी। शादी के समय से दोनों विवाद चल रहा था।अहियापुर थाना अध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि आज सूचना प्राप्त हुआ कि बैरिया फील्ड में उमेश शाह नामक एक व्यक्ति फांसी से लटका हुआ है।पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर fsl टीम को बुला कर जांच कर रही है।घटना को लेकर परिजन मृतक के पत्नी और सास ससुर पर हत्या कर आरोप लगा रहे है।पुलिस घटना के सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *