Muzaffarpur: अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, जीरो माइल से मेडिकल कॉलेज तक चला अभियान

Tirhut News

मुजफ्फरपुर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने गुरुवार को अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरो माइल से मेडिकल कॉलेज तक अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान अस्थाई दुकानदारों के बीच अफरातफरी मची रही। वहीं, सैकड़ों की संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे


हालांकि, जाम की समस्या से निजात को लेकर पहले भी कई बार अस्थाई दुकानों को हटाया गया था, लेकिन फिर दोबारा से अस्थाई दुकान लग जाने के कारण जाम की समस्या फिर से उत्पन्न हो गई है। आम नागरिकों को जीरो माइल से लेकर मेडिकल और बैरिया बस स्टैंड जाने में अस्थाई दुकानों के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।


एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने साफ तौर पर कहा है कि अस्थाई दुकान के कारण आमजन को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिस वजह से जिला प्रशासन की ओर से एक अभियान चलाया जा रहा है। मेडिकल के पास एक पार्किंग जोन बनाया जाएगा, जिससे जीरो माइल से मेडिकल जाने में लोगों को परेशानी नहीं होगी। महीने के हर 15 दिन पर अस्थाई दुकान को हटाया जाएगा, यदि फिर भी ना माने तो अस्थाई दुकानदारों पर आगे कार्रवाई की जाएगी।


यह अभियान मुजफ्फरपुर शहर को जाम मुक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उम्मीद है कि इस अभियान से शहर के लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी।


ज्ञात हो कि पूरे शहर में अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. शहर से लगे इलाके में सड़क किनारे यहां-वहां फुटपाथ की दुकान खुले हैं तो कहीं गुमटी, ठेला और फुटपाथ पर ही दुकानें सजाई गई हैं. कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के आगे बड़े-बड़े शेड बनाकर उसमें अपनी दुकानों के साथ समान सजा रखे हैं. कई जगहों पर सड़क किनारे सरकारी जमीन पर ही बालू और गिट्टी के दुकान खुले हैं तो कहीं सड़क किनारे सरकारी गैराज, टायर रिपेयरिंग सेंटर, होटल, खुले हुए हैं तो कहीं सड़क किनारे सरकारी जमीन पर लकड़ी के बोटे, एर्वेस्टर की चादर रखी रहती है. प्रशासन द्वारा जब कभी इन अतिक्रमण को हटाया जाता है किंतु अगले ही दिन अतिक्रमणकारी फिर से उसी जगह पर कब्जा करके अपनी दुकान शुरू कर देते हैं.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *