
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीती देर रात हुई भगदड़ में मुजफ्फरपुर की 11 साल की मासूम सुरुचि की भी शामिल थी, जिसकी मौत नाना और नानी के साथ हो गई है. ये तीनों प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने के लिए जा रहे थे.
मुजफ्फरपुर: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई हैं, जिसमें 9 लोग बिहार से शामिल हैं. मृतकों में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की रहने वाली 11 साल की मासूम बच्ची सुरुचि भी है. मुजफ्फरपुर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के रहने वाले मनोज साह की 11 साल की बेटी सुरुचि अपने नाना और नानी के साथ प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए नई दिल्ली जंक्शन पर थी, तभी प्लेटफॉर्म के ऐलान को लेकर हुए भगदड़ में नाना नानी के साथ उसकी भी जान चली गई. घटना के बाद सुरुचि के पैतृक गांव में शोक का माहौल है, सुरुचि की मौत के बाद दादा-दादी और चाचा मासूम की तस्वीर देख फफक पड़ते हैं. दादी सुनैना देवी ने बताया कि सुरुचि बीते कई साल से अपने माता-पिता के साथ दिल्ली में ही रहती थी.
सुरुचि की दादी ने बताया कि उनका बेटा मनोज दिल्ली में गाड़ी चलाता है, कभी-कभी फोन पर पोती से बात हो जाती थी. कल रात के 12 बजे फोन आया और बताया कि सास-ससुर और सुरुचि की मौत हो गई हैं. इस सूचना के बाद परिजन शोकाकुल है, गांव में भी मातम पसरा है. स्थानीय थाना की पुलिस भी पहुंची है. बताया जा रहा है कि देर रात तक सुरुचि का शव बहादुरपुर पहुंच सकता है
वहीं, 6 ठीं कक्षा में पढ़ाई करती थी. सुरुचि का ननिहाल समस्तीपुर के कोठिया में है, जहां से एक दिन पहले ही नाना विजय साह और नानी कृष्णा देवी दिल्ली गए हुए थे और वहां से अपनी नातिनी को लेकर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे थे. तभी जंक्शन पर ये हादसा हो गया और उन तीनों की मौत हो गई.