
मुजफ्फरपुर में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) अजय कुमार सिंह और पारू के विधायक अशोक कुमार सिंह के बीच विवाद का मामला सामने आया है। डीईओ ने विधायक पर सरकारी आवास पर आकर गाली-गलौज करने और धमकी देने का आरोप लगाया है। वहीं, विधायक ने कहा है कि उन्होंने केवल स्कूल में लंबित भुगतान के बारे में बात की थी और कोई दुर्व्यवहार नहीं किया।
डीईओ का आरोप: डीईओ अजय कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि पारू के विधायक अशोक कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ उनके सरकारी आवास पर आए और बिना कार्यादेश के विद्यालयों में मरम्मत एवं निर्माण कार्य कराने वाले 8-10 लोगों को भुगतान करने का दबाव बनाने लगे। डीईओ ने इसे अवैध बताते हुए मना कर दिया, जिसके बाद विधायक ने उनके साथ गाली-गलौज की और धमकी दी।
विधायक का स्पष्टीकरण: पारू के विधायक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कुछ लड़कों का स्कूल में किए गए काम का भुगतान रुका हुआ था और इसी संबंध में बात करने के लिए वे डीईओ के आवास पर गए थे। उन्होंने डीईओ के साथ किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार से इनकार किया है।
डीईओ ने इस घटना की जानकारी मुजफ्फरपुर के डीएम, शिक्षा विभाग के निदेशक और अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर दी है।
विधायक ने भी डीएम को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में दोनों पक्षों के अपने-अपने दावे हैं। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।