
पटना: बिहार की राजनीति में एक बार फिर सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (PK) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि महज चार महीने पहले बने जन सुराज का संगठन जदयू से ज्यादा मजबूत है।
प्रशांत किशोर ने पटना के बिहार सत्याग्रह आश्रम में अभियान समिति की राज्य स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा, “2015 में जब मैं नीतीश जी के चुनाव प्रचार के लिए बिहार आया था, तब मैंने उन्हें बताया था कि जदयू का संगठन कमजोर है। मगर, उन्होंने इसे भ्रम करार दिया था और कहा था कि जमीन पर जदयू के हजारों कार्यकर्ता काम कर रहे हैं।”
PK ने आगे कहा कि इसके बाद श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में जदयू की सांगठनिक बैठक बुलाई गई, जिसमें खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पार्टी के शीर्ष नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। लेकिन, उस समय भी बैठक में केवल 3 हजार लोग ही जुट पाए थे।
इसके मुकाबले, प्रशांत किशोर ने जन सुराज के संगठन को जदयू से कहीं ज्यादा मजबूत बताया। उन्होंने कहा, “जन सुराज पार्टी का गठन अभी सिर्फ 4 महीने पहले हुआ है, लेकिन हमारी किसी भी बैठक में, चाहे वो महिलाओं की हो, युवाओं की हो, संगठन की हो या अभियान समिति की, हर जगह कम से कम 3 से 4 हजार लोग जरूर जुटते हैं।”
प्रशांत किशोर
हालांकि, प्रशांत किशोर के इस बयान पर अभी तक जदयू की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, मगर बिहार की राजनीति में इस बयान ने नई बहस छेड़ दी है।