Muzaffarpur जिले में सभी परियोजनाओं का कार्य मिशन मोड में होगा पूर्ण: डीएम

Tirhut News

मुजफ्फरपुर: जिले में चल रही सभी विकास परियोजनाओं को मिशन मोड में पूरा करने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय सभागार में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक कर परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अभियंताओं को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी परियोजना के क्रियान्वयन में भू-अर्जन या अन्य बाधाएं आने पर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) और अंचलाधिकारी (सीओ) मौके पर जाकर समस्या का समाधान करेंगे और कार्य को शीघ्र पूरा करेंगे।

कैंप मोड में होगा भू-अर्जन भुगतान

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तहत मानिकपुर-साहिबगंज फेज-2 परियोजना के अंतर्गत 36 मौजा की भूमि अर्जित की गई है। इस परियोजना के तहत 403 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना है, जिसमें से अब तक 263 करोड़ रुपये रैयतों को दिए जा चुके हैं। फरवरी माह में 7.24 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

डीएम ने छूटे हुए रैयतों के लिए कैंप लगाने और ई-रिक्शा के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया, ताकि सभी भूधारियों से आवेदन प्राप्त कर 100% भुगतान का निष्पादन हो सके।

मुख्यमंत्री की घोषणाओं को प्राथमिकता पर पूरा करने का निर्देश

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित और स्वीकृत परियोजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए जल्द कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित विभागों को विभागीय प्रक्रिया का पालन करते हुए इन कार्यों को मिशन मोड में पूरा करने को कहा।

प्रमुख परियोजनाओं की स्थिति:

• बागमती परियोजना: इस माह में भूधारियों को 3.58 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। 6 सदस्यीय कमेटी ने स्थलीय जांच पूरी कर ली है।

• मुजफ्फरपुर-सुगौली दोहरीकरण रेल परियोजना: 10 मौजा की भूमि का दखल कब्जा अधियाची विभाग को सौंप दिया गया है और 35.94 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है।

• छपरा-मुजफ्फरपुर नई रेल लाइन परियोजना: 26 मौजा की अर्जित भूमि का विधिवत दखल कब्जा अधियाची विभाग को सौंपा गया है। प्राप्त राशि के अनुरूप मुआवजा भुगतान भी पूर्ण हो चुका है।

बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता (राजस्व) संजीव कुमार, एसडीओ (पश्चिम) श्रेया श्री, पंचायत राज पदाधिकारी नवीन कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, तकनीकी विभागों के पदाधिकारी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *